प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हीरो एशिया कप 2025 की शानदार मेज़बानी के लिए बिहार और राजगीर की सराहना की

Sunday, Sep 07, 2025-11:35 PM (IST)

राजगीर: हीरो एशिया कप हॉकी 2025 में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार सरकार और बिहार की जनता की जमकर प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा – “I would also like to appreciate the Government and people of Bihar, whose efforts have ensured Rajgir hosted a brilliant tournament and has become a vibrant sporting hub.”

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार और यहां की जनता के सामूहिक प्रयासों ने राजगीर को एक बेहतरीन खेल केंद्र (Sporting Hub) बना दिया है। इस टूर्नामेंट की भव्य और ऐतिहासिक मेज़बानी से बिहार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान मजबूत की है।

राजगीर में आयोजित Hero Asia Cup Hockey 2025 में भारत ने कोरिया को 4-1 से हराकर खिताब जीता और 2026 में होने वाले FIH Men’s Hockey World Cup के लिए क्वालिफाई किया। इस सफलता के साथ ही राजगीर को देश और एशिया में खेल संस्कृति के नए गढ़ के रूप में देखा जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने बिहार की जनता की मेहमाननवाज़ी की भी सराहना की और कहा कि उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में हर टीम का हौसला बढ़ाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static