Bihar Election 2025: चुनावी मैदान में पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह, इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन

Tuesday, Oct 21, 2025-04:00 PM (IST)

Bihar Election 2025: भोजपुरी अभिनेता से नेता बने पवन सिंह (Pawan Singh) से अलग रह रही उनकी पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) ने सोमवार को बिहार की काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। ज्योति सिंह ने हाल ही में जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर से पटना में मुलाकात की थी, जिससे उन्हें उक्त पार्टी से आगामी चुनाव में टिकट मिलने को लेकर अटकलें लगायी जाने लगी थीं।

पिछले कुछ महीनों में ज्योति सिंह ने अपने वैवाहिक अनबन को लेकर कई नेताओं से मदद की गुहार लगाई थी। यह अनबन तब और बढ़ गई थी जब वह हाल में अभिनेता के लखनऊ स्थित फ्लैट पर पहुंची थीं। पुलिस बुलायी गई और बाद में ज्योति ने रोते हुए एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने उत्पीड़न के आरोप लगाए। हालांकि, पवन सिंह ने ज्योति सिंह के सभी आरोपों से इनकार किया था। पवन सिंह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “क्या मैं उन लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाऊंगा जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया? सच्चाई यह है कि पुलिस पहले से ही मेरे घर पर मौजूद थी ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। किसी को उनके (ज्योति सिंह) खिलाफ नहीं बुलाया गया।” अभिनेता ने यह भी संकेत दिया कि विवाद का समय राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं से जुड़ा हो सकता है। पवन सिंह ने हाल ही में यह घोषणा की थी कि वह बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, “मैं, पवन सिंह, अपने भोजपुरी समाज को यह सूचित करना चाहता हूं कि मैं पार्टी (भाजपा) में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए शामिल नहीं हुआ था... और न ही मैं चुनाव लड़ना चाहता हूं। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और हमेशा रहूंगा।” उन्होंने उसी पोस्ट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की थी।

ऐसी अटकलें थीं कि वह भोजपुर जिले की सात विधानसभा सीट में से किसी एक, विशेष रूप से आरा या बरहरा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। गौरतलब है कि पवन सिंह ने 2024 के लोकसभा चुनाव में काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। काराकाट लोकसभा सीट 2024 के चुनाव में भाकपा (माले) लिबरेशन के उम्मीदवार राजा राम कुशवाहा ने जीती थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static