Dussehra 2025: 2 अक्टूबर को मनाया जाएगा दशहरा, पटना के DM- SSP ने गांधी मैदान में रावण वध की तैयारियों का लिया जायजा

Tuesday, Sep 16, 2025-11:29 AM (IST)

Dussehra 2025: बिहार की राजधानी पटना में रावण वध कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम और वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा ने सोमवार को गांधी मैदान का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने कहा कि,‘उत्कृष्ट भीड़- प्रबंधन, सुगम यातायात व्यवस्था और सुद्दढ़ विधि- व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।‘

संबंधित विभागों को दिए गए ये निर्देश
इस वर्ष शारदीय नवरात्र की शुरुआत 22 सितम्बर (सोमवार) को कलश स्थापना के साथ हो रही है। 29 सितम्बर (सोमवार) को सप्तमी, 30 सितम्बर (मंगलवार) को महाअष्टमी, एक अक्टूबर (बुधवार) को महानवमी और दो अक्टूबर (गुरुवार) को दशहरा (विजयादशमी) के अवसर पर गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने गांधी मैदान के सभी निकास द्वारों, वॉच टावरों, बैरिकेडिंग, अन्य अस्थायी संरचनाओं और आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। मौके पर ही वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें रावण वध कार्यक्रम से संबंधित सभी आवश्यक पहलुओं पर चर्चा की गई और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिये गये। 

सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की ढिलाई न हो- जिलाधिकारी 
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा कि,'प्रकाश व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, बैरिकेडिंग, ध्वनि विस्तारक यंत्र, चिकित्सा सहायता, पेयजल आपूर्ति, अग्निशमन वाहनों की तैनाती जैसी व्यवस्थायें मानकों के अनुरूप सुनिश्चित की जायें। कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ती है, जिसमें बुजुर्ग, महिलायें और बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल होते हैं, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की ढिलाई न हो। साथ ही विद्युत आपूर्ति और आपातकालीन सेवाओं की भी समुचित व्यवस्था रहे। वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि,‘संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे, वॉच टावर, और सिविल ड्रेस में पुलिस बल तैनात किये जायेंगे। भीड़ नियंत्रण के लिये पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, होमगार्ड और महिला पुलिसकर्मियों की भी व्यवस्था की जायेगी। 

निरीक्षण के दौरान रावण वध कार्यक्रम आयोजन समिति‘ श्री दशहरा कमेटी ट्रस्ट' के प्रतिनिधियों से भी प्रशासन ने संवाद किया और आयोजन की रूपरेखा और आवश्यक सहयोग पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने आयोजन समिति को निर्देश दिया कि सभी तैयारियां तय समय- सीमा के भीतर पूर्ण कर ली जायें और प्रशासन से समन्वय बनाये रखें। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे कार्यक्रम स्थल पर निर्धारित दिशा- निर्देशों का पालन करें और सहयोग बनाये रखें, ताकि त्योहार शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्वक संपन्न हो सके। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static