Kochadhaman Assembly Seat: कोचाधामन विधानसभा सीट पर ओवैसी लेंगे तेजस्वी यादव से बदला ।। Bihar Election 2025

Saturday, Jul 05, 2025-04:40 PM (IST)

Kochadhaman Assembly Seat: कोचाधामन विधानसभा सीट बिहार की दो सौ 43 विधानसभा सीटों में से एक है। कोचाधामन विधानसभा सीट, किशनगंज लोकसभा सीट के तहत आता है। कोचाधामन सीट पर 2010 के चुनाव में आरजेडी कैंडिडेट अख्तरुल ईमान ने विरोधियों को शिकस्त दे दिया था। वहीं 2014 के चुनाव में कोचाधामन सीट से जनता दल यूनाइटेड के कैंडिडेट मुजाहिद आलम ने जनता का समर्थन हासिल कर लिया था। 
PunjabKesari

2015 के चुनाव में कोचाधामन सीट से जेडीयू की टिकट पर एक बार फिर मुजाहिद आलम ने जीत का परचम लहरा दिया था लेकिन 2020 के चुनाव में कोचाधामन सीट से मजलिस कैंडिडेट मोहम्मद इजहार असफी ने जीत हासिल कर लिया था। हालांकि 2022 में असफी ने आरजेडी का दामन थाम लिया था। इसलिए इस बार ओवैसी,तेजस्वी यादव से हिसाब किताब बराबर करने के इरादे से चुनाव लड़ेंगे। 

Kochadhaman Seat Result 2020 ।। एक नजर 2020 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर 

वहीं 2020 के चुनाव में कोचाधामन सीट से मजलिस कैंडिडेट मोहम्मद इजहार असफी ने जीत हासिल की थी। मोहम्मद इजहार असफी 79 हजार आठ सौ 93 वोट लाकर पहले स्थान पर रहे थे तो जेडीयू कैंडिडेट मुजाहिद आलम 43 हजार सात सौ 50 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे। इस तरह से मोहम्मद इजहार असफी ने मुजाहिद आलम को 36 हजार एक सौ 43 वोट के बड़े अंतर से हरा दिया था। वहीं आरजेडी कैंडिडेट मोहम्मद शाहिद आलम 26 हजार एक सौ 34 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे। 
PunjabKesari

Kochadhaman Seat Result 2015 ।। एक नजर 2015 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर 

वहीं 2015 के विधानसभा चुनाव में कोचाधामन सीट से जेडीयू कैंडिडेट मुजाहिद आलम ने जीत हासिल कर लिया था। मुजाहिद आलम ने चुनाव में 55 हजार नौ सौ 29 वोट हासिल किया था। वहीं एआईएमआईएम कैंडिडेट अख्तरुल ईमान को 37 हजार 86 वोट ही मिल पाया था। इस तरह से मुजाहिद आलम ने अख्तरुल ईमान को 18 हजार आठ सौ 43 वोट के अंतर से हरा दिया था। वहीं बीजेपी के कैंडिडेट अब्दुर रहमान, 34 हजार आठ सौ 95 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे। 
PunjabKesari

Kochadhaman Seat Result 2010 ।। एक नजर 2010 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर 

वहीं 2010 के विधानसभा चुनाव में कोचाधामन सीट से आरजेडी कैंडिडेट अख्तरुल ईमान ने जीत का परचम लहरा दिया था। अख्तरुल ईमान ने चुनाव में 37 हजार तीन सौ 76 वोट हासिल किया था। वहीं जेडीयू कैंडिडेट मुजाहिद आलम ने 28 हजार तीन सौ 51 वोट हासिल किया था।इस तरह से अख्तरुल ईमान ने मुजाहिद आलम को 9 हजार 25 वोट के अंतर से हरा दिया था। वहीं कांग्रेसी कैंडिडेट सादिक समदानी, 9 हजार आठ सौ 61 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे। 
PunjabKesari

कोचाधामन सीट के नतीजों को तय करने में मुस्लिम वोटरों की सबसे अहम भूमिका है... हालांकि यादव मतदाता भी निर्णायक संख्या में है। पिछली बार मोहम्मद इजहार असफी कोचाधामन से मजलिस की टिकट पर चुनाव जीते थे लेकिन 2022 में असफी ने आरजेडी का दामन थाम लिया। इस बार मजलिस सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी असफी से बदला चुकाना चाहते हैं। हो सकता है कि मुस्लिम वोटरों की सहानुभूति का लाभ इस बार मजलिस के कैंडिडेट को मिले। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static