केंद्र को जब बिहार में महागठबंधन का डर सताता है, तब वह ED का करती है इस्तेमालः तेजस्वी यादव

Tuesday, Feb 27, 2024-01:33 PM (IST)

पटना(संजीव कुमार): पूर्व उपमुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आज कटिहार में कहा कि उनकी यात्रा में आम लोगों का अपार जन समर्थन मिल रहा है। दिन हो या रात लोग इस रोड शो के इंतजार में घंटों खड़े रह रहे हैं। बिहार में उन्हें आम जनता का इस भीड़ में अपार प्यार मिल रहा है, जिससे सुखद अनुभूति हो रही है।

"एनडीए और महागठबंधन का होगा सीधा मुकाबला"
तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी लड़ाई उस विचारधारा से है, जो लोगों को आपस मे लड़ा रही हैं और इस प्यार और विश्वास पर अब उन्हें खरा उतरना होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में उनकी लड़ाई एआईएमआईएम से नहीं है, बल्कि एनडीए से है। एनडीए और महागठबंधन का सीधा मुकाबला सीमांचल नहीं बल्कि पूरे बिहार में देखने को मिलेगा। बिहार में राजद विधायक के यहां पड़ी रेड के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि केंद्र सरकार को जब-जब बिहार में महागठबंधन का डर सताता है तब तब वह ईडी का इस्तेमाल करती है। ईडी अब सिर्फ इस्तेमाल करने का विभाग बनकर रह गया है।

"मैंने हमेशा नीतीश कुमार का सम्मान किया"
वहीं तेजस्वी ने उनके काफिले में स्कॉट ड्राइवर की मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मृत ड्राइवर की मौत पर उन्हें अफसोस है और इस घटना में कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जो दुखद है। साथ ही उन्होंने अपने पार्टी नेताओं को उनके परिवार से मिलने को कहा हैं। साथ ही वे भी उनके परिवार से बात करेंगे। नीतीश कुमार को लेकर यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के प्रति उनके दिल मे आज भी सम्मान है और यह सम्मान सदा रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static