झारखंड रेल हादसे पर मंत्री इरफान अंसारी ने प्रधानमंत्री से मांगा इस्तीफा, कहा- PM ने सभी विभाग को करके रखा है हाईजैक
Wednesday, Jul 31, 2024-12:32 PM (IST)

रांची: झारखंड के मंत्री ग्रामीण कार्य विकास मंत्री इरफान अंसारी ने झारखंड के चक्रधरपुर में हुए रेल हादसे के चलते प्रधानमंत्री से इस्तीफा मांगा है। मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि भारतीय रेलवे हमारा गौरव हुआ करती थी। गरीब से लेकर अमीर सब रेलवे से ही यात्रा करते हैं, लेकिन जब से मोदी सरकार आई है तब से रेलवे मौत बनकर घूम रही है।
"जब से मोदी सरकार आई है तब से रेलवे मौत बनकर घूम रही"
मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि कब कहां ट्रेन पलटी मार दे, कहना मुश्किल है। इरफान अंसारी ने कहा कि रेल मंत्री को नहीं प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि उन्होंने सभी विभाग को हाईजैक करके रखा है। जबकि झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण व खेलकूद मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि बुलेट ट्रेन चलाने की बात होती है, लेकिन इनसे एक मालगाड़ी नहीं संभल रही है। हर दिन दुर्घटना हो रही है अब तो रेलवे में चलने से डर लगता है। उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन चलाने से पहले सभी तकनीक को ठीक कर लें जिससे कोई आम ट्रेन ऐसे पलटी न मारती रहे। वहीं, मंत्री दीपिका सिंह पांडे ने कहा कि हर दिन रेलवे दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें मिलती रहती है। ऐसे में केंद्र सरकार और रेलवे मंत्रालय पर सवाल खड़ा होता है। आखिर रेलवे इतना कमजोर कैसे हो गया कि हर दिन दुर्घटनाएं हो रही है।
झारखंड में मुंबई-हावड़ा मेल के कम से कम 18 डिब्बे पटरी से उतरे
बता दें कि बीते मंगलवार को झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में तड़के मुंबई-हावड़ा मेल के कम से कम 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत होने और 20 अन्य के घायल होने की जानकारी दी है। इन डिब्बों में 16 यात्री डिब्बे, एक पावर कार और एक पैंट्री कार शामिल है। ट्रेन सोमवार रात हावड़ा से रवाना हुई थी और मंगलवार तड़के बड़ाबम्बू रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। साउथ ईस्टर्न रेलवे (SER) के प्रवक्ता ओम प्रकाश चरण ने बताया कि पास में एक मालगाड़ी भी पटरी से उतर गई, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या ये दोनों दुर्घटनाएं एक साथ हुई हैं।