Bihar Teacher News: बिहार में अब BEO के पदों पर नहीं होगी बहाली, शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला

Saturday, Feb 22, 2025-11:52 AM (IST)

Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव को लेकर विभाग द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में विभाग ने एक और बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत अब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) के पदों पर बहाली नहीं होगी। इसकी जगह पर्यवेक्षी अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। इस को लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया। 

शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि राज्य के कई जिलों के प्रखंडों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) के पद खाली हैं, जिसकी वजह से प्रखंड और जिला कार्यालयों के बीच समन्वय में दिक्कतें आ रही हैं। इस समस्या को देखते हुए विभाग ने यह फैसला लिया है कि जब तक नियमित या वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो जाती, जब तक पर्यवेक्षकीय स्तर के अधिकारियों को BEO के रिक्त पदों पर कार्यभार सौंपा जाएगा। 

बता दें कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) ब्लॉक स्तर पर शिक्षा प्रशासन को संभालता है। इनका काम शिक्षा का निरीक्षण, मार्गदर्शन, नियंत्रण और शैक्षिक जानकारी का प्रसार करना होता है। इसके साथ ही प्राथमिक और उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती में मदद करना और सभी स्तरों पर प्राथमिक विद्यालयों को अध्ययन सामग्री और शिक्षण सहायक सामग्री मुहैया कराना काम होता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static