Jharkhand Assembly Elections: झारखंड में दूसरे चरण की 38 सीटों के लिए आज से नामांकन शुरू, 20 नवंबर को मतदान

Tuesday, Oct 22, 2024-01:19 PM (IST)

रांची: झारखंड में दूसरे चरण के तहत 20 नवंबर को 38 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया आज यानी मंगलवार से शुरू हो गई है।

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नामांकन पत्र 29 अक्टूबर तक दाखिल किये जाएंगे। वहीं 1 नवंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते है। नामांकन प्रक्रिया पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होगी और अपराह्न 3 बजे समाप्त होगी। झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के. रवि कुमार ने कहा, "22 नवंबर को 38 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू होगी,जो कि 29 अक्टूबर तक चलेगी। उम्मीदवार छुट्टी वाले दिनों को छोड़कर पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे के बीच नामांकन दाखिल कर सकेंगे।”

इस बार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों की सुविधा दी गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि के अनुसार ऑनलाइन नॉमिनेशन सुविधा एप के जरिए भरे जा सकते हैं, जिसके लिए आरओ कार्यालय में व्यवस्था की गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि के अनुसार दिन के 11 बजे से नामांकन लेना शुरू कर दिया जाएगा। नामांकन स्थल के 100 मीटर के परिधि में सिर्फ तीन गाड़ियों के प्रवेश की ही अनुमति है। इसके लिए नामांकन के लिए सिर्फ चार लोग ही कक्ष में जा सकते हैं। इसके अलावा प्रत्याशियों के लिए कम से कम 10 लोगों का प्रपोजल जरूरी है। सामान्य प्रत्याशी के लिए 10 हजार रुपए जमानत राशि जमा करनी होगी जबकि एससी-एसटी कैंडिडेट को 5 हजार रुपए की जमानत राशि जमा करनी होगी। नामांकन करने वाले हर प्रत्याशी को फार्म 26 पूरा भरना होगा। प्रत्याशियों को अपने आपराधिक मामलों की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा उन्हें इसकी जानकारी कम से कम 3 अखबारों में प्रकाशित करवानी होगी। प्रत्याशियों को अपने खर्च का ब्योरा भी चुनाव आयोग को देना होगा। किसी पर्चे में किसी तरह की गड़बड़ी होने या जानकारी न देने पर पर्चा रद्द किया जा सकता है।

बता दें कि झारखंड में 2 चरण में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए 43 सीटों पर 13 नवंबर जबकि दूसरे चरण में 38 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी। दूसरे चरण में 20 नवंबर को राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पौड़ेयाहाट, गोड्डा, महगामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली व खिजरी विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static