Bihar Politics: "HAM का विलय JDU में कराना चाह रहे थे नीतीश", मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद संतोष सुमन का बड़ा खुलासा
Tuesday, Jun 13, 2023-02:48 PM (IST)

Bihar Politics: नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा देने का बाद जीतन राम मांझी के बेटे मंत्री संतोष सुमन ने बड़ा खुलासा किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संतोष सुमन ने कहा कि नीतीश कुमार हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा का विलय जेडीयू में कराना चाह रहे थे। जेडीयू की तरफ से लगातार इसके लिए दबाव बनाया जा रहा था। बार बार कहा जा रहा था कि अपनी पार्टी का विलय जेडीयू में कर लीजिए। पार्टी का अस्तित्व बचाने के लिए हमने फैसला लिया और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।
बता दें कि बिहार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री संतोष सुमन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल से मंगलवार को अचानक इस्तीफा दे दिया। उनकी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) ने इसकी घोषणा की। संतोष सुमन एचएएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, जिसकी स्थापना उनके पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने की थी। अभी यह पता नहीं चल सका है कि संतोष सुमन का इस्तीफा स्वीकार किया गया है या नहीं।
उधर, संतोष सुमन के इस्तीफा देने के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है। इसी बीच जहां भाजपा ने विपक्षी एकता पर तंज कसा है तो वहीं बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने कहा है कि उनके इस्तीफा से सरकार के सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा । लोगआते हैं जाते हैं उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
बिहार में NDA को बड़ा झटका, चुनाव से पहले 2 दिग्गज नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन ।। Bihar Politics
