​"नीतीश कुमार स्टील हैं, वे हिलने वाले नहीं", मंत्री श्रवण कुमार बोले- हम NDA के साथ है, इसमें कहीं कोई 'IF BUT' नहीं

Friday, Jun 07, 2024-01:33 PM (IST)

पटनाः देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है, इसमें जेडीयू की भूमिका खास होगी। इसी बीच बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार (Shravan Kumar) ने राजद पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़ा तब उन लोगों ने क्या कुछ नहीं कहा, लेकिन आज उनके द्वारा नीतीश कुमार की शान में कसीदे पढ़े जा रहे हैं।

'बिहार को विशेष राज्य का दर्जा चाहिए'
श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार स्टील हैं, वह हिलने वाले नहीं है। साथ उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का जो मुद्दा है, वह आज भी जीवंत है और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाएगा। श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के विकास के नाम पर लोगों ने वोट किया है, जबकि विपक्ष के द्वारा लोगों के बीच भ्रम फैलाया गया। उन्होंने कहा कि विकट परिस्थिति में भी एनडीए ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए के साथ है, इसमें कहीं कोई इफ बट नहीं है।

बता दें कि जदयू प्रमुख बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग लंबे समय से करते रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली बिहार कैबिनेट ने पिछले साल एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र से राज्य को विशेष दर्जा दिए जाने का अनुरोध किया था। तत्कालीन बिहार सरकार द्वारा राज्य में किए गए जाति सर्वेक्षण के निष्कर्षों के कारण फिर से यह मांग की गई थी। हालांकि केंद्र सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह 14वें वित्त आयोग की सिफारिश के मद्देनजर किसी भी राज्य से ‘‘विशेष श्रेणी का दर्जा'' की मांग पर विचार नहीं करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static