नीतीश कुमार को एक बार फिर चुना गया JDU विधानमंडल दल का नेता

Sunday, Nov 15, 2020-01:25 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को एक बार फिर पार्टी विधानमंडल दल का नेता चुन लिया गया।

मुख्यमंत्री के सरकारी आवास एक अणे मार्ग में जदयू के नवनिर्वाचित विधायकों और विधान पार्षदों की रविवार को हुई बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से पार्टी विधानमंडल दल का नेता चुन लिया गया। वहीं नीतीश कुमार के अब एनडीए के चारों घटक दलों की बैठक में राजग विधानमंडल दल का नेता चुने जाने की औपचारिकता पूरी होने के बाद वह रविवार को ही राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

बता दें कि बैठक में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी, महासचिव आरसीपी सिंह और वरिष्ठ नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव भी मौजूद थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static