ईद मिलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दिखी गंगा-जमुनी तहज़ीब की झलक

Tuesday, Apr 08, 2025-08:13 PM (IST)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज विधान पार्षद डॉ० खालिद अनवर द्वारा आयोजित ईदुल-फित्र मिलन तकरीब कार्यक्रम में शामिल हुये। आर० ब्लॉक स्थित पार्क, न्यू एम०एल०सी० कैम्पस में आयोजित कार्यक्रम में डॉ० खालिद अनवर ने मुख्यमंत्री को टोपी एवं साफा पहनाकर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ईदुल-फित्र मिलन तकरीब कार्यक्रम में शामिल लोगों से मुलाकात की।

PunjabKesari

इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद संजय कुमार झा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो० जमा खान, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इर्शादुल्लाह, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static