NICE 2025: IIT मद्रास की छात्राओं हर्गुन कौर और वर्षिनी ने जीता साउथ जोन क्रॉसवर्ड चैंपियनशिप का खिताब

Monday, Aug 04, 2025-09:11 PM (IST)

चेन्नई:प्रतिष्ठित नेशनल इंटर कॉलेज क्रॉसवर्ड एक्सपीडिशन (NICE) 2025 के साउथ जोनल राउंड का आयोजन आईआईटी मद्रास में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन में दक्षिण भारत के विभिन्न राज्यों के होनहार छात्रों ने अपनी शब्द-चातुर्य, समझदारी और टीमवर्क का शानदार प्रदर्शन किया।

ऑनलाइन राउंड में व्यक्तिगत रूप से हिस्सा लेने वाले छात्रों में से बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को जोनल फाइनल्स के लिए चुना गया था। ज़ोनल स्तर पर प्रतिभागियों को दो सदस्यीय टीम बनाने की अनुमति दी गई, जिससे मुकाबला और भी रोमांचक हो गया।

प्रतियोगिता की शुरुआत लिखित प्रारंभिक राउंड से हुई जिसमें सभी योग्य प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस राउंड के अंकों के आधार पर शीर्ष छह टीमों को ऑन-स्टेज फिनाले में जगह मिली। ऑन स्टेज राउंड में प्रदर्शन के आधार पर तीन टीमें विजेता घोषित हुईं।

•    विजेता: हर्गुन कौर और वर्षिनी, IIT मद्रास, चेन्नई, तमिलनाडु
•    प्रथम उपविजेता: अश्वथ और महालक्ष्मी, शास्त्र विश्वविद्यालय, तंजावुर, तमिलनाडु
•    द्वितीय उपविजेता: नव्या गर्ग और आशीष, IIT मद्रास, चेन्नई, तमिलनाडु

इन तीनों टीमों ने नई दिल्ली में प्रस्तावित ग्रैंड फिनाले के लिए अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है, जहां वे देश के अन्य जोनल विजेताओं से मुकाबला करेंगी।

NICE 2025 का उद्देश्य छात्रों में क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड की संस्कृति को बढ़ावा देना है। यह प्रतियोगिता न सिर्फ शब्द-ज्ञान और तर्क शक्ति को चुनौती देती है, बल्कि विश्लेषणात्मक सोच, सृजनात्मक समाधान और टीम वर्क को भी प्रोत्साहित करती है।

आयोजकों ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि वे आगामी ग्रैंड फिनाले को लेकर बेहद उत्साहित हैं, जो निश्चित रूप से भारत के कॉलेज कैम्पस क्रॉसवर्ड जगत की सबसे बड़ी जंग होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static