नीट पेपर लीक मामला: पटना की विशेष अदालत ने 3 दिनों के लिए बढ़ाई आरोपी राजू की पुलिस रिमांड

Friday, Jul 26, 2024-11:57 AM (IST)

पटना: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2024 के प्रश्न पत्र लीक मामले में बिहार में पटना की एक विशेष अदालत ने अभियुक्त राजकुमार सिंह उर्फ राजू की पुलिस रिमांड अवधि तीन दिनों के लिए और बढ़ा दी।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर हिरासती पूछताछ करने के बाद अभियुक्त राजकुमार सिंह उर्फ राजू को विशेष न्यायिक दंडाधिकारी कुमारी रिंकू की अदालत में पेश करने के साथ ही एक आवेदन दाखिल कर गहन पूछताछ के लिए उसकी पुलिस रिमांड की अवधि बढ़ाए जाने की प्रार्थना की। अदालत ने सीबीआई की प्रार्थना स्वीकार करते हुए राजकुमार सिंह उर्फ राजू की पुलिस रिमांड की अवधि 27 जुलाई 2024 तक के लिए बढ़ाते हुए पुन: सीबीआई को सौंपे जाने का आदेश दिया।

गौरतलब है कि 05 मई 2024 को पूरे देश में नीट 2024 की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के दौरान गड़बड़ी करने के आरोप में पटना के शास्त्री नगर थाना प्रभारी अमर कुमार ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया और शास्त्री नगर थाना कांड संख्या 358/ 2024 के रूप में एक प्राथमिकी दर्ज की। बाद में मामला आर्थिक अपराध ईकाई को सौंप दिया गया। उसके बाद प्रश्न पत्र लीक होने का मामला उजागर हुआ और केंद्र सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी।

अभी तक 36 लोगों को किया जा है चुका गिरफ्तार
सीबीआई 23 जून 2024 को अपनी प्राथमिकी आरसी 224/2024 के रूप में भारतीय दंड विधान की धारा 120 बी, 406, 407, 408 और 409 के तहत दर्ज करने के बाद अनुसंधान कर रही है। अदालत में यह मामला आरसी 6ई/2024 के रूप में दर्ज है। इस मामले में अभी तक 36 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें से 21 लोग न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं जबकि 15 लोगों को अदालत की अनुमति से सीबीआई पुलिस रिमांड पर लेकर हिरासती पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static