Nathnagar Assembly Seat: नाथनगर विधानसभा सीट के पिछले नतीजे II Bihar Election 2020

10/1/2020 6:21:53 PM

भागलपुरः बिहार के 243 विधानसभा सीटों में से एक नाथनगर विधानसभा सीट (Nathnagar Assembly Seat) है। भागलपुर जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र भागलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

बता दें कि यह सीट साल 1967 में अस्तित्व में आई और पहली बार इस सीट पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस केके झा को जीत मिली। 1969 में भारतीय जनसंघ के चुन चुन यादव चुनाव जीते। 1972 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Congress) के टिकट पर चुन चुन यादव एक बार फिर से चुनाव जीते। 1977 में  जनता पार्टी की सुधा श्रीवास्तव चुनाव जीतीं। 1980 में कांग्रेस (Congress) के टिकट पर तालिब अंसारी विधायक बने। 1985 में लोकदल के टिकट पर चुन चुन प्रसाद यादव एक बार फिर से चुनाव जीते। 1990 में जनता दल की टिकट पर सुधा श्रीवास्तव चुनाव जीतीं। 1995 में भी यह सीट जनता दल के खाते  में गई और लुत्फर रहमान चुनाव जीते। 2000 में समता पार्टी की टिकट पर सुदा श्रीवास्तव चुनाव जीतीं। 2005 में सुधा श्रीवास्तव एक बार फिर से जनता दल यूनाइटेड की टिकट पर चुनाव जीतीं। 2010 और 2015 में लगातार 2 बार अजय कुमार मंडल जनता दल यूनाइटेड (JDU) के टिकट पर चुनाव जीते। 

विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे 
अब अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2015 के विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में इस सीट पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अजय कुमार मंडल ने लोजपा (LJP) के अमरनाथ प्रसाद को 7 हजार 825 वोटों से हराया और विधायक (MLA) चुने गए। अजय कुमार मंडल को कुल 66 हजार 485 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे अमरनाथ प्रसाद को कुल 58 हजार 660 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे जेएपीएल (JAPL) के अबु कैसर को कुल 8 हजार 725 वोट मिले थे। 
PunjabKesari
विधानसभा चुनाव 2010 के नतीजे 
वहीं 2010 में हुए विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) के परिणामों पर नजर डालें तो इस सीट पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अजय कुमार मंडल ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अबु कैसर को 4 हजार 727 वोटों से हराया और विधायक (MLA) चुने गए। अजय कुमार मंडल को कुल 42 हजार 94 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे अबु कैसर को कुल 37 हजार 367 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे कांग्रेस (Congress) के परवेज जमाल को कुल 16 हजार 623 वोट मिले थे। 
PunjabKesari
विधानसभा चुनाव 2005 के नतीजे 
वहीं 2005 में हुए विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) के परिणामों पर नजर डालें तो इस सीट पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) की सुधा श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रवेज खान को 4 हजार 435 वोटों से हराया और विधायक (MLA) चुनी गईं। सुधा श्रीवास्तव को कुल 45 हजार 646 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे प्रवेज खान को कुल 41 हजार 211 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे बीएसपी (BSP) के शंभू शंकर सिंह को कुल 7 हजार 110 वोट मिले थे। पिछले 3 चुनाव परिणामों पर नजर डालें तो इस सीट पर लगातार जनता दल यूनाइटेड (JDU) का ही कब्जा रहा है।
PunjabKesari
बता दें कि इस सीट पर जेडीयू (JDU) जब बीजेपी (BJP) के साथ चुनावी मैदान में थी तब भी जेडीयू की जीत हुई और जब बीजेपी (BJP) से अलग होकर चुनाव लड़ी तब भी जेडीयू की ही जीत हुई। इस बार एक बार फिर से बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) एक साथ चुनाव लड़ रही है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि इस सीट पर NDA का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है, हालांकि चुनाव में कब किस पार्टी को बढ़त मिल जाए यह कह पाना काफी मुश्किल होता है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static