भोजपुर में कौवों की रहस्यमयी मौत! आसमान से गिरते ही दम तोड़ रहे परिंदे

Thursday, Mar 20, 2025-08:13 AM (IST)

भोजपुर :बिहार के भोजपुर जिले के कोईलवर प्रखंड के हरहंगी टोला गांव में अजीबोगरीब घटना ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। गांव के खेत-खलिहान और घरों के आसपास बड़ी संख्या में मरे हुए कौवे गिर रहे हैं। बीते दो दिनों में लगभग दो दर्जन कौवों की अचानक मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

आसमान से गिरकर तड़पते हुए मर रहे कौवे

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि आसमान में कौवों का झुंड अचानक जोर-जोर से शोर मचाते हुए उड़ता नजर आता है और फिर एकाएक वे तेजी से जमीन पर गिरने लगते हैं। गिरते ही वे तड़पते हैं और कुछ ही मिनटों में दम तोड़ देते हैं। यह सिलसिला लगातार जारी है, जिससे गांव के लोग किसी अनजान महामारी की आशंका से डरे हुए हैं।

पशुपालन विभाग की टीम ने की जांच

कौवों की रहस्यमयी मौत की खबर मिलते ही पशुपालन विभाग की तीन सदस्यीय टीम गांव पहुंची और जांच शुरू की। पशु चिकित्सक डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि मृत कौवों में बर्ड फ्लू के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं, जो एक राहत की बात है। इसके अलावा, गांव के पांच किलोमीटर के दायरे में कोई पोल्ट्री फार्म भी नहीं है, जिससे यह संदेह नहीं किया जा सकता कि संक्रमण वहां से आया हो।

विशेषज्ञों का कहना है कि यह किसी अज्ञात बीमारी, हीट स्ट्रोक या डायरिया के कारण भी हो सकता है, लेकिन पूरी सच्चाई जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी। सभी मृत कौवों को सावधानीपूर्वक जमीन में दफनाकर डिस्पोज़ किया गया ताकि किसी भी तरह के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

कीटनाशक के प्रभाव या कुछ और?

गांव के कुछ लोगों का मानना है कि यह घटना खेतों में इस्तेमाल किए जा रहे कीटनाशकों के कारण हो सकती है। इस समय किसान फसलों पर भारी मात्रा में कीटनाशक छिड़काव कर रहे हैं, जिससे कौवे प्रभावित हो सकते हैं। हालांकि, ग्रामीणों की यह भी दलील है कि अगर वजह कीटनाशक होता तो अन्य पक्षी भी प्रभावित होते, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। केवल कौवे ही आसमान से गिरकर मर रहे हैं, जिससे रहस्य और गहरा गया है।

सैंपल जांच के लिए भेजे गए कोलकाता

सतर्कता बरतते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मृत कौवों के सैंपल लेकर जांच के लिए कोलकाता भेज दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि आखिर यह रहस्यमयी मौतें क्यों हो रही हैं। इस बीच, गांव के लोग डर और अनिश्चितता के माहौल में जी रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही इस रहस्य से पर्दा उठेगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static