भांजी की मौत की खबर सुनते ही फफक-फफक कर रो पड़े सांसद पप्पू यादव, बोले- होनहार बेटी चली गई...

Friday, Feb 21, 2025-05:33 PM (IST)

Ghazipur Road Accident: यूपी के गाजीपुर के हुए सड़क हादसे में पप्पू यादव (Pappu Yadav) की भांजी की मौत हो गई। इस हादसे में पप्पू यादव की भांजी सहित 4 लोगों की जान गई है। वहीं भांजी की मौत की खबर सुनते ही पप्पू यादव परिजनों को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे और खुद फफक-फफक कर रोने लगे। उन्होंने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि ईश्वर इस दुखद घड़ी में परिवार को संबल प्रदान करे।  

भांजी को खोने के बाद पप्पू यादव ने फेसबुक पर लिखा- मेरे चचेरे बहनोई श्री दुर्गा यादव जी की बेटी और मेरी चचेरी भांजी डॉ. सोनी यादव का असमय निधन परिवार को अपूरणीय क्षति है। इस क्षति को शब्दों में बयां कर पाना असंभव है। एक होनहार, संवेदनशील और कर्मठ बेटी इस दुनिया से इतनी जल्दी चली जाएगी, यह सोचना भी मुश्किल है। 

महाकुंभ से वापस लौटते समय हुआ हादसा 
बता दें कि हादसा, गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र में वाराणसी-गोरखपुर हाइवे पर हुआ। बताया जा रहा है कि पप्पू यादव की भांजी अररिया की डॉ. सोनी यादव अपनी बुआ, एक असिटेंट, एक परिचित एमआर और ड्राइवर सलाउद्दीन के साथ प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर वापस बिहार जा रही थीं। इसी दौरान उनकी कार हाइवे के साइड में खड़े ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में डॉ. सोनी यादव समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static