“बिहार में नहीं पड़ेगा दिल्ली चुनाव का असर”, लालू यादव बोले- हमारे रहते BJP सरकार नहीं बना सकती

Thursday, Feb 13, 2025-12:56 PM (IST)

Lalu Prasad Yadav: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) के बाद अब सबकी निगाहें बिहार पर हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) अब बिहार में भी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने के दावा कर रही है। बीजेपी का कहना है कि दिल्ली चुनाव की जीत का असर बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) पर पड़ेगा और पार्टी यहां भी एक बड़ी जीत हासिल करेगी। वहीं इस पर बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। 

"भाजपा को लोग जान चुके हैं"
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, "बिहार विधानसभा चुनाव पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा... क्या हमारे रहते भाजपा बिहार में सरकार बना लेगी? भाजपा को लोग जान चुके हैं..." लालू यादव ने कहा कि बिहार में बीजेपी को किसी भी हालत में सफलता नहीं मिलेगी,  क्योंकि राज्य की जनता बीजेपी को अच्छी तरह से पहचान चुकी है। उनके शब्दों में हमलोगों के रहते हुए बिहार में बीजेपी कैसे सरकार बना लेगी? उन्होंने आगे कहा कि अब लोग उनके झूठे वादों से थक चुके हैं।

लालू यादव ने कहा कि लोग अब यह समझ चुके हैं कि बीजेपी सिर्फ वोट पाने के लिए गलत प्रचार करती है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि बीजेपी को लोग जान गए हैं और यह चुनाव में उनकी हार का कारण बनेगा।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static