Misa Bharti on Budget: मीसा भारती ने बिहार को मिले विशेष पैकेज को बताया लॉलीपॉप, कहा- ये चुनावी घोषणाएं...

Wednesday, Jul 24, 2024-12:17 PM (IST)

दिल्ली/पटनाः केंद्रीय बजट में बिहार को मिले विशेष पैकेज को राजद सांसद मीसा भारती ने झुनझुना बताया है। उन्होंने कहा कि बिहार को मिला क्या है?... कहीं ना कहीं उन्हें एक झुनझुना और लॉलीपॉप देकर पीएम के सर पर लटक रही तलवार को टाला गया है।

'ये चुनावी घोषणाएं साबित होंगी'
मीसा भारती ने कहा कि इसमें मध्यम वर्ग के लिए कुछ नहीं है। युवाओं के लिए कुछ नहीं है रोजगार पर कोई बात नहीं हुई है। बहुत सी योजनाएं जिसकी इन्होंने घोषणा की है वो पहले से चल रही है, बस उसे नए तरीके से पैक कर प्रस्तुत किया गया है। बिहार में चुनाव है इसलिए हमें और जनता को लगता है कि ये चुनावी घोषणाएं साबित होंगी।

बता दें कि केंद्र सरकार ने बिहार में सड़क परियोजनाओं के लिए 26000 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के अपने बजट में कहा कि केंद्र सरकार बहुपक्षीय विकास एजेंसियों की सहायता के माध्यम से बिहार को वित्तीय सहायता की व्यवस्था करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार बिहार में हवाईअड्डे, मेडिकल कॉलेज और खेल संबंधी बुनियादी ढांचा भी स्थापित करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static