पटना के शीतला मंदिर में मंत्री रेणु देवी का मोबाइल और पर्स चोरी, रामनवमी पर भीड़ में चोरों ने किया हाथ साफ ।। Renu Devi News

Monday, Apr 07, 2025-11:14 AM (IST)

Renu Devi News: बिहार में अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि अब वह नेताओं और मंत्रियों को अपना निशाना बनाने लगे हैं। बीते शनिवार की रात बेगूसराय में भाजपा नेता की बेटी पर एसिड अटैक किया गया तो वहीं रविवार को अपराधियों ने मंत्री रेणु देवी (Renu Devi) को निशाना बनाते हुए उनका पर्स और मोबाइल चोरी कर लिया। दरअसल, रामनवमी के दिन रेणु देवी पटना के शीतला मंदिर में पूजा करने गई थीं। इसी दौरान बदमाशों ने भीड़ का फायदा उठाते हुए उनका मोबाइल और पर्स गायब कर लिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मंत्री के मोबाइल का पता लगाने में जुटी हुई है। 

पूजा की डलिया में रखा था मोबाइल और फोन 
मिली जानकारी के अनुसार, पटना के अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर में जब पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग मंत्री रेणु देवी पूजा करने पहुंचीं तो उनका फोन गायब हो गया। बताया जा रहा है कि रेणु देवी हाथ में पूजा की डलिया लेकर मंदिर जा रही थीं। उस डलिया में ही उन्होंने अपना मोबाइल और फोन भी रखा था। जब वे पूजा करके मंदिर परिसर से बाहर निकलीं तो उनका बैग और मोबाइल दोनों गायब दोनों गायब थे।

पुलिस ने 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया
मंदिर परिसर में चोरी की खबर फैलते ही सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट गए। सूचना मिलते ही बाइपास थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे आनन-फानने में पुलिसकर्मियों ने मंत्री का मोबाइल खोजना शुरू किया। कॉल लगाने पर संपर्क नहीं हो सका। मंदिर में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला गया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। वहीं इसको लेकर उनके निजी सहायक ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static