"तेजस्वी जिस सड़क से यात्रा कर रहे, वो भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देन"- मंत्री नितिन नवीन का राजद नेता पर तंज
Monday, Sep 02, 2024-02:20 PM (IST)
पटनाः बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने तेजस्वी यादव की राज्य सरकार के खिलाफ यात्रा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी जिस सड़क से यात्रा कर रहे हैं, वो भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देन है। उन्होंने पूछा कि तेजस्वी कौन सी उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे?
"तेजस्वी की यात्रा का जनता के सामने कोई अर्थ नहीं"
नितिन नवीन ने लालू यादव के शासनकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उस समय सड़कें नहीं, गड्ढे हुआ करते थे, और स्कूलों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में जानवर बांधे जाते थे। नितिन नवीन ने पूछा कि तेजस्वी अपने पिता की कौन सी उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे? उन्होंने जोर देकर कहा कि तेजस्वी यादव की यात्रा का जनता के सामने कोई अर्थ नहीं है।
इसके साथ ही, भारतीय जनता पार्टी की ओर से आज से शुरू होने वाले सदस्यता अभियान के बारे में जानकारी देते हुए मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि बीजेपी का लक्ष्य 10 करोड़ नए सदस्य बनाने का है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पार्टी न केवल इस लक्ष्य को पूरा करेगी, बल्कि इससे भी अधिक संख्या में नए सदस्य बनाएगी।