​​पहले सिर पर किया वार, फिर रेता गला...बिहार में शख्स की बेरहमी से हत्या; बहू के साथ चल रहा था विवाद

Thursday, Aug 14, 2025-01:49 PM (IST)

Bagaha Crime News: बिहार के बगहा जिले से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 34 मलाही टोला की है। मृतक की पहचान श्याम सुंदर कुशवाहा (55 वर्षीय) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात श्याम सुंदर कुशवाहा की गला रेतकर और सिर पर वार​ कर निर्मम हत्या कर दी गई। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।

इलाके में मचा हड़कंप
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों का आरोप है कि श्याम सुंदर कुशवाहा का अपनी बहू ममता से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसी के चलते बहू ने बदमाशों को घर बुलाकर श्याम सुंदर कुशवाहा की हत्या करवा दी। वहीं, इस मामले में पुलिस ने ममता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static