Mamta kulkarni: ''लालू यादव ने बिहार आने का दिया था आमंत्रण'', ममता कुलकर्णी ने किया खुलासा, कहा- आया था राज्यसभा सीट का ऑफर

Monday, Feb 03, 2025-04:03 PM (IST)

Mamta kulkarni: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ममता कुलकर्णी (Mamta kulkarni) इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर (Mahamandaleshwar) बनाया गया था, लेकिन उनके इस पद पर नियुक्ति को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। इन दौरान उन पर आरोप लगा कि उन्होंने महामंडलेश्वर बनने के लिए 10 करोड़ रुपये दिए थे। वहीं इन आरोपों पर ममता ने चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने स्पष्ट रूप से इन आरोपों को झूठा करार दिया है। वहीं ममता कुलकर्णी ने बिहार (Bihar) और राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) को लेकर भी बयान दिया है।

 

ममता कुलकर्णी ने खोले कई राज!

एक निजी मीडिया संस्थान से बातचीत में जब उनसे सवाल किया गया कि, उन्हें लालू यादव ने बिहार आने का आमंत्रण दिया था, तो इसका जवाब देते हुए ममता कुलकर्णी ने कहा कि, ‘उस वक्त मुझे मालूम ही नहीं था कि कौन लालू है. मैं गोवा में एक कार्यक्रम में गयी थी. मेरे सेक्रेट्री ने फोन पर बताया कि गोवा से सीधे बिहार जाना है, वहां एक कार्यक्रम है. हम 10 लोगों की टीम फ्लाइट से बिहार पहुंचे. ममता कुलकर्णी ने कहा कि, मुझे बिहार का कुछ पता नहीं था. मेरी हेयर ड्रेसर को कुछ सामान लेना था. जब मैंने कार वाले को रोकने को कहा तो उसने कहा- ‘मैडम इधर नहीं रूक सकते, ये नक्सली एरिया है.’

PunjabKesari

“मेरे अंदर धक-धक-धक हो रहा था”

ममता कुलकर्णी ने आगे बताते हुए कहा कि, “जब उन्होंने ड्राइवर से पूछा कि ये नक्सली एरिया क्या होता है तो जवाब सुनकर डर गयी… मेरे अंदर धक-धक-धक हो रहा था। हमलोग होटल गए तो अधिकारियों की लाइन लगी थी। AK-47 लेकर 100 पुलिसवाले खड़े थे जैसे युद्ध पर जाना हो. हमलोग ऊपर गए तो पूरी फौज साथ रूम तक गयी। रूम के अंदर भी लोग भरे हुए थे. मानो 5000 लोग अंदर बैठे हों. अंदर जगह ही नहीं थी। ममता कुलकर्णी ने आगे कहा कि, एक घंटे के बाद शो के लिए पहुंचे तो ड्रेसिंग रूम भी खचाखच भरा हुआ था। डांसर सब मेरे पास आए और पूछने लगे अब क्या करें। ममता कुलकर्णी ने आगे कहा कि, मुझे लांबा-लांबा घूंघट पर डांस करना था और मैं ट्रैकशूट में थी। सब डांसर मेरे रूम में बैठे। मैंने सेक्रेट्री को फोन करके पूछा कि बिहार में शो करने का तुम्हें किसने कहा। मैंने उसे फटकारा.. किसी तरह हम एयरपोर्ट गए। फ्लाइट आई तो टेक ऑफ होते ही सबने ताली बजायी। बिहार से हम किसी तरह निकले।

 

लालू यादव ने राज्यसभा सीट की थी ऑफर!

लालू यादव से जुड़े सवाल पर बताते हुए ममता कुलकर्णी ने कहा कि, लालू यादव कौन हैं मुझे पता नहीं था। उन्होंने राज्यसभा सीट देने का ऑफर किया। मुझे बताया गया कि वो बिहार के मुख्यमंत्री हैं, लेकिन मैंने साफ कहा कि मुझे राजनीति में नहीं जाना है।

 

भारत में कदम नहीं रखने का लिया था संकल्प!

वहीं ममता कुलकर्णी ने अपनी जीवन यात्रा के बारे में बताया कि, वे 23 साल तक भारत नहीं आईं क्योंकि उन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक उनके खिलाफ चल रहे कोर्ट केस का निपटारा नहीं हो जाता, तब तक वह भारत में कदम नहीं रखेंगी। मेरे खिलाफ पब्लिसिटी के लिए झूठे आरोप लगाए गए थे और मेरा नाम जानबूझकर केस में घसीटा गया था। मैंने 23 साल तक तपस्या की और अन्न त्यागने का संकल्प लिया था। मैंने हठ योग का पालन किया और आदिशक्ति को मेरे सामने आने के लिए विवश किया। 5 दिन बिना पानी के रही और 15वें दिन भगवती के दर्शन हुए। बता दें कि, ममता कुलकर्णी ने 1992 में बॉलीवुड फिल्म 'तिरंगा' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 'वक्त हमारा है', 'क्रांतिवीर', 'करण अर्जुन', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'बाजी' जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आईं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Geeta

Related News

static