एयर इंडिया की फ्लाइट से आज शाम पटना पहुंचेंगे लालू यादव, RJD कार्यकारिणी की बैठक में लेंगे हिस्सा
Tuesday, Feb 08, 2022-11:46 AM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आज शाम पटना पहुंच रहे हैं। राजद कार्यकर्ताओं ने उनके भव्य स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं राजद सुप्रीमो 10 फरवरी को होने वाली राजद कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेंगे।
दरअसल, लालू यादव मंगलवार शाम 5 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट से पटना पहुंचेंगे। इसके बाद वह 10 फरवरी को होने वाली राजद कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेंगे, जिसमें पार्टी के नए अध्यक्ष को लेकर फैसला किया जाएगा। वहीं इससे पहले लालू यादव के रिटायरमेंट की खबरों पर राबड़ी देवी ने विराम लगाया था। इस संबंध में राबड़ी देवी ने स्पष्ट कर दिया था कि लालू यादव के पार्टी समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा करने की संभावना नहीं है।
बता दें कि खराब स्वास्थ्य के कारण और चारा घोटाला के एक और मामले में फिर से जेल की सजा होने की स्थिति में लालू के राजद अध्यक्ष का पद छोड़ने की अटकलें लग रही हैं।