NCP में बगावत पर बोले लालू यादव- शरद पवार देश के मजबूत नेता, 2024 में हम BJP सफाया करके रहेंगे

Monday, Jul 03, 2023-05:28 PM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): महाराष्ट्र में हुई राजनीतिक घटना के बाद बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज है। भाजपा द्वारा दावा किया जा रहा है कि बिहार में भी ऐसा हालात बन सकते हैं। इसी बीच राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बिहार में ऐसा कुछ नहीं होगा। 

"शरद पवार एक हैसियत हैं, एक ताकत हैं"
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि शरद पवार एक हैसियत हैं, एक ताकत हैं। नरेंद्र मोदी ने उस ताकत को हिलाने की कोशिश की। वह महाराष्ट्र में ऐसे नेता है जो हमेशा जनता के हित में काम करते हैं। पार्टी को मजबूती के साथ खड़ा करते हैं। शरद पवार देश के मजबूत नेता हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का 2024 में हम लोग सफाया करके ही रहेंगे। वहीं "महाराष्ट्र की तरह बिहार में भी खेला होगा".. बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी द्वारा किए गए इस दावे पर भी लालू प्रसाद यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं होगा, सुशील मोदी ऐसे ही बोलते रहते हैं।

बता दें कि रविवार को दिन में महाराष्ट्र में अचानक हुए राजनीतिक उलट-फेर में राकांपा प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित, एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए। शिंदे की सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाए गए अजित ने राकांपा पर अपना दावा करते हुए यह भी कहा कि वह और उनके समर्थक इसी पार्टी के चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static