बिहार की इस सीट से चुनाव लड़ेंगे शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा, लालू यादव ने दिया टिकट।। Bihar Election 2025
Wednesday, Oct 15, 2025-11:56 AM (IST)
Bihar Elections 2025: विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बिहार में राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है। जहां एक ओर सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन में अभी भी बातचीत जारी है, वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं। इसी कड़ी में दिवंगत बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को रघुनाथपुर विधानसभा सीट से आरजेडी का टिकट दिया गया है।
दरअसल, ओसामा की मां हिना शहाब ने पहले ही लालू और तेजस्वी यादव से मिलकर इस सीट की मांग की थी। हिना शहाब ने रघुनाथपुर सीट को पारंपरिक सीट बताया था, जहां से पहले भी उनके परिवार का राजनीतिक वर्चस्व रहा है। अब ओसामा के मैदान में उतरने से सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। इसके साथ ही, आरजेडी ने एक बार फिर अवध बिहारी चौधरी पर भरोसा जताते हुए उन्हें संगठनात्मक जिम्मेदारी दी है। माना जा रहा है कि वह सिवान सीट से फिर चुनाव लड़ सकते हैं।
जानें कौन हैं ओसामा शहाब?
बता दें कि ओसामा शहाब सीवान के ही रहने वाले हैं। पिछले कुछ वर्षों से वह बिहार की राजनीति में सक्रिय हैं। ओसामा की पढ़ाई सीवान में हुई थी। इसके बाद वह दिल्ली के जीडी गोयनका स्कूल से 12वीं पास कर लंदन चले गए, जहां उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई पूरी की। 2021 में उन्होंने आयशा नाम की लड़की से शादी की, जो सीवान की ही रहने वाली हैं।

