'मोदी सरकार आई तो संविधान, लोकतंत्र ,आरक्षण खत्म हो जाएगा', लालू यादव का प्रधानमंत्री पर हमला

5/5/2024 1:37:55 PM

पटनाः लोकसभा चुनाव के चलते बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर जमकर प्रहार कर रही हैं। इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला बोला है।

लालू प्रसाद यादव ने एक्स पर लिखा, "यह चुनाव मरने का नहीं ज़िंदा रहने की लड़ाई का चुनाव है। उन्होंने आगे लिखा कि देश की 140 करोड़ जनता गंभीरता से यह सोच रही हैं:-
𝟏. मोदी सरकार आया तो संविधान खत्म कर देगा।
𝟐. मोदी सरकार आया तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा
𝟑. मोदी सरकार आया तो आरक्षण समाप्त कर देगा।
𝟒.मोदी सरकार आया तो युवा बिन नौकरी मर जाएगा
𝟓. मोदी सरकार आया तो तो नौजवान बिन रोजगार मर जाएगा।
𝟔. मोदी सरकार आया तो आम आदमी महंगाई से मर जाएगा
𝟕. मोदी सरकार आया तो पुलिस और अर्धसैनिक बलों में भी अग्निवीर लागू कर देंगे।
𝟖. मोदी सरकार आया तो किसान अपना अधिकार मांगते मांगते मर जाएगा।
𝟗. मोदी सरकार आया तो इनके 𝟏𝟎 वर्षों से अधिक नफरत एवं विभाजन और अधिक बढ़ जाएगा।
𝟏𝟎. मोदी सरकार आया तो 𝟏𝟎 वर्षों में बर्बाद संवैधानिक संस्थाओं की बची-खुची स्वायत्तता भी खत्म हो जाएगी।

बता दें कि शनिवार को दरभंगा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राजद पर जमकर हमला बो​ला और कहा "कांग्रेस OBC कोटे पर डाका डालने में लगी हुई है... RJD भी इसमें कंधे से कंधा मिलकर चल रही है। 2007 में बिहार के शहजादे के पिताजी ने मुसलमानों को कोटा देने की बात कही थी... ये SC, ST, OBC का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहते हैं। धर्म के आधार पर OBC, SC, ST का आरक्षण अगर कटेगा तो यादव, कुर्मी इन समाज का हक बचेगा?..."


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static