झारखंड के लाखों बेरोजगार युवा जुमलेबाजी नहीं अपना हक और अधिकार चाहते हैं: बाबूलाल मरांडी

Wednesday, Feb 19, 2025-11:02 AM (IST)

Babulal Marandi: झारखंड में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बड़ा निशाना साधा। मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत ने कुछ 100-200 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा, करोड़ों रुपये खर्च कर भव्य आयोजन किया गया। 

झारखंड के लाखों बेरोजगार युवाओं के कुछ सवाल हैं

मरांडी ने कहा कि हेमंत जी के चाटुकारों द्वारा 'सबसे ज्यादा नौकरी देने वाले मुख्यमंत्री' का ढोल भी पीटा जाएगा। मरांडी ने कहा कि झारखंड के लाखों बेरोजगार युवाओं के कुछ सवाल हैं, जो अब भी अनसुलझे हैं। मरांडी ने पूछा कि प्रतियोगी परीक्षा कैलेंडर कब जारी होगा जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति कब होगी?, जेएसएससी, सीजीएल पेपर लीक की जांच कहां तक पहुंची। 

मरांडी ने पूछा कि मुख्यमंत्री जी बताएं किस नियोजन नीति के तहत नियुक्तियां कर रहे हैं? झारखंड के युवाओं को कितना आरक्षण दिया गया? मरांडी ने कहा कि हेमंत जी, युवाओं का भविष्य पीआर स्टंट और दिखावों से नहीं, बल्कि पारदर्शिता और जवाबदेही से संवरेगा। झारखंड के लाखों बेरोजगार युवा जुमलेबाजी नहीं, बल्कि अपना हक और अधिकार चाहते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static