शैक्षणिक प्रगति की ओर एक और कदम, बिहार सरकार की छात्रवृत्ति योजनाओं से लाखों छात्रों को मिला लाभ

Friday, Dec 13, 2024-02:43 PM (IST)

पटना: पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार सरकार, ने राज्य के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास और प्रोत्साहन के लिए चलाई जा रही विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत वर्ष 2023-24 और 2024-25 में बड़ी उपलब्धियां हासिल की है जो निमन्वत है:

1. मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना -2023-24: विभाग द्वारा संचालित इस योजना के तहत कुल लाभार्थियों की संख्या लगभग 56 लाख है। इन विद्यार्थियों को लगभग 600 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है।

2. मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना -2023-24: इस योजना के तहत कुल लाभार्थियों की संख्या लगभग 1 लाख 80 हज़ार है। इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को लगभग 92 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है।

3. मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना 2024-25: इस योजना के अंतर्गत महिला लाभार्थियों की संख्या लगभग 45,000 है, जिनको लगभग 45 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है। वहीं, पुरुष लाभार्थियों की संख्या लगभग 57,000 है, जिनको लगभग 57 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है। यह योजना विशेष रूप से अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए चलाई जा रही है।

4. मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना 2024-25: पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए चलाई जा रही इस योजना के तहत कुल लाभार्थियों की संख्या लगभग 74,000 है। इन विद्यार्थियों को लगभग 74 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है।

पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार सरकार, राज्य के सामाजिक और शैक्षणिक रूप से कमजोर वर्गों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इन योजनाओं का उद्देश्य छात्रों को उनकी शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना और समाज में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static