Kutumba Assembly Seat: कुटुम्बा विधानसभा सीट के पिछले नतीजे ।। Bihar Election 2020
Sunday, Oct 11, 2020-11:24 AM (IST)
औरंगाबादः बिहार का कुटुम्बा विधानसभा सीट (Kutumba Assembly Seat) औरंगाबाद लोकसभा के तहत आता है। ये सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट है। 2010 में कुटुम्बा सीट पर हुए विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के कैंडिडेट ललन राम ने जीत हासिल की थी। वहीं 2015 में कुटुम्बा सीट से कांग्रेस (Congress) की टिकट पर राजेश कुमार ने जीत हासिल की थी।
विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे
अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2015 के विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में कुटुम्बा सीट से कांग्रेस (Congress) की टिकट पर राजेश कुमार ने जीत हासिल की थी। राजेश कुमार ने 51 हजार 303 वोट हासिल किया था। वहीं हम के कैंडिडेट संतोष कुमार सुमन को 41 हजार 205 वोट ही मिल पाया था। इस तरह से कांग्रेस (Congress) के कैंडिडेट राजेश कुमार ने हम (HAM) के कैंडिडेट संतोष कुमार सुमन को 10 हजार 98 वोट के अंतर से हरा दिया था। वहीं निर्दलीय कैंडिडेट सुरेश पासवान, 6 हजार 640 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे।
विधानसभा चुनाव 2010 के नतीजे
अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2010 के विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में कुटुम्बा सीट पर जेडीयू (JDU) की टिकट पर ललन राम ने जीत हासिल की थी। ललन राम ने चुनाव में 42 हजार 559 वोट हासिल किया था। वहीं आरजेडी (RJD) कैंडिडेट सुरेश पासवान ने 28 हजार 649 वोट हासिल किया था। इस तरह से जेडीयू (JDU) कैंडिडेट ललन राम ने ने आरजेडी (RJD) कैंडिडेट सुरेश पासवान को 13 हजार 910 वोट के अंतर से हरा दिया था। वहीं कांग्रेसी कैंडिडेट राजेश कुमार, 8 हजार 477 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे।
2020 के विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में यहां महागठबंधन (Mahagathbandhan) और एनडीए (NDA) के बीच कड़ा मुकाबला होगा। साथ ही कई दलों के गठबंधन भी अपनी ताकत दिखाएंगे। ऐसे में जीत उसी पार्टी के कैंडिडेट को मिलेगी, जिस पर जनता ज्यादा से ज्यादा भरोसा करेगी।