JDU में शामिल होंगे खान सर! पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा से मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म
Friday, Nov 22, 2024-02:49 PM (IST)
पटनाः प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले जाने माने शिक्षक खान सर ने गुरुवार को जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा (Manish Verma) से मुलाकात की। उनकी इस मुलाकात के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि खान सर जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ज्वाइन कर सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक, खान सर और मनीष वर्मा की लगभग डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई। इस दौरान बिहार में शिक्षा की बेहतरी के साथ-साथ खान सर की जदयू में भूमिका की बात पर चर्चा हुई। बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही खान सर ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात की थी। अब वो मनीष वर्मा से मिले हैं। ऐसे में उनकी इस मुलाकात के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या खान सर भी राजनीति में कदम रखने वाले हैं?

गौरतलब हो कि ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से खान सर लाखों बच्चों का मार्गदर्शन कर रहे हैं और उनकी ज़िंदगी बना रहे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Bihar Politics: बिहार में खत्म हो जाएगा कांग्रेस का वजूद! पार्टी के सभी 6 विधायक JDU में होंगे शामिल

