Kadwa Assembly Seat: कदवा विधानसभा सीट के पिछले नतीजे II Bihar Election 2020

10/28/2020 5:32:53 PM

कटिहारः बिहार का कदवा विधानसभा सीट (Kadva Assembly seat) कटिहार लोकसभा के तहत आता है। 1951 में कदवा सीट अस्तित्व में आया था। 1951 में कदवा सीट पर हुए विधानसभा चुनाव (Vidhan sabha chunav) में कांगेस की टिकट पर जीवत हिमांशु शर्मा ने जीत हासिल की थी।

वहीं 1957 के चुनाव में मोहिद्दीन मुख्तार ने कदवा सीट पर जीत हासिल किया था। वहीं 1962 के चुनाव में यहां से कांग्रेसी कैंडिडेट कमलनाथ झा ने जनता का समर्थन हासिल कर लिया था। 1977 में कदवा सीट से निर्दलीय कैंडिडेट ख्वाजा शाहिद हुसैन ने विरोधियों को मात दे दिया था। वहीं 1980 में यहां से निर्दलीय कैंडिडेट मंगन इंसान ने जीत हासिल कर सबको चौंका दिया था। 1985 में कदवा सीट पर हुए विधानसभा चुनाव (Vidhan sabha chunav) में उस्मान गनी ने कांग्रेस (Congress) की टिकट पर जनता का समर्थन हासिल कर लिया था। 1990 में निर्दलीय कैंडिडेट अब्दुल जलील ने विरोधियों को करारी शिकस्त दे दी थी।

1995 में बीजेपी (BJP) के टिकट पर भोला राय ने जनता का भरोसा कदवा में हासिल कर लिया था। 2000 के चुनाव में कदवा से हेमराज सिंह ने निर्दलीय कैंडिडेट के तौर पर विरोधियों को मात देने में कामयाबी हासिल कर लिया था। 2005 में यहां से एनसीपी (NCP) कैंडिडेट अब्दुल जलील ने विरोधियों को हराने में कामयाबी हासिल किया था। 2010 में कदवा सीट से बीजेपी (BJP) की टिकट पर भोला राय ने एक बार फिर जीत का परचम लहरा दिया था। 2015 में यहां से कांग्रेस (Congress) पार्टी की टिकट पर शकील अहमद खान ने विरोधियों को हरा कर जीत का परचम लहरा दिया था।

विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे
अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2015 के विधानसभा चुनाव (Vidhan sabha chunav) में कदवा सीट से कांग्रेस की टिकट पर शकील अहमद खान ने चुनाव में जीत हासिल की थी। शकील अहमद खान ने चुनाव में 56 हजार 141 वोट हासिल किया था। वहीं बीजेपी के कैंडिडेट चंद्रभूषण ठाकुर को 50 हजार 342 वोट ही मिल पाया था। इस तरह से शकील अहमद खान ने चंद्रभूषण ठाकुर को 5 हजार 799 वोट के कम अंतर से हरा दिया था। वहीं निर्दलीय कैंडिडेट हेमराज सिंह, 23 हजार 665 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।
PunjabKesari
विधानसभा चुनाव 2010 के नतीजे
अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2010 के विधानसभा चुनाव (Vidhan sabha chunav) में कदवा सीट से बीजेपी (BJP) की टिकट पर भोला राय ने जीत हासिल की थी। भोला राय ने चुनाव में 38 हजार 225 वोट हासिल किया था। वहीं एनसीपी (NCP) कैंडिडेट हेमराज सिंह ने 19 हजार 858 वोट हासिल किया था। इस तरह से भोला राय ने हेमराज सिंह को 18 हजार 367 वोट के बड़े अंतर से हरा दिया था। वहीं आरजेडी (RJD) कैंडिडेट ख्वाजा बहाउद्दीन अहमद ने 18 हजार 167 वोट लेकर तीसरा स्थान हासिल किया था।
PunjabKesari
विधानसभा चुनाव 2005 के नतीजे
अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2005 के विधानसभा चुनाव (Vidhan sabha chunav) में कदवा सीट से एनसीपी (NCP) की टिकट पर अब्दुल जलील ने जीत हासिल की थी। अब्दुल जलील ने चुनाव में 46 हजार 221 वोट हासिल किया था। वहीं बीजेपी (BJP) कैंडिडेट हेमराज सिंह को 33 हजार 685 वोट मिले थे। इस तरह से अब्दुल जलील ने हेमराज सिंह को 12 हजार 536 वोट के अंतर से हरा दिया था। वहीं निर्दलीय कैंडिडेट दिनेश कुमार इंसान, 10 हजार 121 वोट लेकर तीसरा स्थान हासिल किया था।
PunjabKesari
2020 के विधानसभा चुनाव (Vidhan sabha chunav) में यहां महागठबंधन और एनडीए (NDA) के बीच मुकाबला होगा लेकिन जीत तो उसी पार्टी के कैंडिडेट को मिलेगी जिस पर जनता ज्यादा से ज्यादा भरोसा करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static