Bihar Politics: "अगर हम सत्ता में आ गए तो खत्म कर देंगे शराबबंदी कानून", जीतन राम मांझी का बड़ा बयान

Saturday, Feb 24, 2024-12:51 PM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संयोजक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने शराबबंदी कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह शराबबंदी कानून को सत्ता में आने के बाद खत्म कर देंगे। मांझी ने कहा कि शराबबंदी कानून पर समीक्षा होनी चाहिए। पड़ोसी राज्य में भी शराब बिकती हैं। वहां भी नियम कानून का पालन होता है।

"नीतीश कुमार जी शराबबंदी कानून पर जिद्दी मत होइए"
दरअसल, शुक्रवार को पटना के बापू सभागार में हम पार्टी ओर से पंचायत स्तरीय महासम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार जी शराबबंदी कानून पर जिद्दी मत होइए। पुलिस वाले लोगों को बहुत तंग कर रहे हैं। गुजरात में जिस तरह से शराब बिकता है, उसी परमिट के अनुसार शराब बेची जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तुमने (नीतीश कुमार) हमें सीएम बनाया था और हमने तुम्हारी सरकार बचाई, अब हमने आपका एहसान चुका दिया है। मांझी ने नीतीश कुमार से युवाओं को सहायता राशि देने और ठेकेदारी में महिलाओं को आरक्षण देने की मांग की।

40 सीटों पर जीत दर्ज करेगा एनडीए
वहीं, जीतन राम मांझी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगा। बता दें कि इस कार्यक्रम में अलग-अलग जिलों से हजारों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे थे। इस मौके पर जीतन राम मांझी के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष व मंत्री संतोष सुमन समेत कई नेता मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static