Jhajha Assembly Seat: झाझा विधानसभा सीट के पिछले नतीजे II Bihar Election 2020

9/27/2020 3:28:28 PM

जमुईः बिहार के 243 विधानसभा सीटों में से एक है झाझा विधानसभा सीट (Jhajha Assembly Seat) है। जमुई जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र जमुई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। विधानसभा सीट (Assembly Seat) पर पहली बार 1951 में चुनाव हुए, पहली बार हुए चुनाव में इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रशेखर सिंह विजयी हुई। इसके बाद 1957 में हुए विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में कांग्रेस के भागवत मुर्मू चुनाव जीते।

1962 में सोशलिस्ट पार्टी के श्री कृष्णा सिंह चुनाव जीते, 1967 में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी से श्योनंदन झा चुनाव जीते। 1969 में यहां से एक बार फिर कांग्रेस के चंद्रशेखर चुनाव जीते। लेकिन 3 साल बाद 1972 में हुए चुनाव श्योनंदन झा सोशलिस्ट पार्टी से विजयी हुए। 5 साल बाद 1977 में जनता पार्टी जब पहली बार चुनाव लड़ी तब फिर से श्योनंदन झा यहां से चुनाव जीते। इस सीट पर 3 साल बाद 1980 में फिर से चुनाव हुए तब  इंडियन नेशनल कांग्रेस वन के शिव नंदन प्रसाद यादव यहां से चुनाव जीते, 1985 में शिव नंदन प्रसाद यादव कांग्रेस (Congress) से चुनाव जीते। 1986 में इस सीट पर हुए उपचुनाव में रविंद्र यादव विजयी हुए। 1990 में हुए चुनाव में जनता दल से शिवनंदन झा ने चुनाव जीता। 1995 में हुए चुनाव में एक बार फिर से कांग्रेस के रविंद्र यादव यहां से चुनाव जीते। सन 2000 में हुए चुनाव में समता पार्टी के दामोदर रावत चुनाव जीते। 2005 में दामोदर रावत जनता दल यूनाइटेड (JDU) से चुनाव जीते, इसके बाद 2010 में हुए चुनाव में दामोदर इसी पार्टी से एक बार फिर से विजयी हुए। लेकिन 2015 के चुनाव में रविंद्र यादव बीजेपी (BJP) के टिकट से इस सीट से विजयी हुए। 

विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे 
अब अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2015 के विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में इस सीट पर रविंद्र यादव ने बीजेपी के टिकट पर यहां से चुनाव जीता, रविंद्र को कुल 65 हजार 537 वोट मिले। दूसरे नंबर पर जेडीयू (JDU) के दामोदर रावत रहे। रावत को कुल 43 हजार 451 वोट मिले। वहीं तीसरे नबर पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे विनोद यादव रहे। विनोद को कुल 20 हजार 745 वोट मिले। 
PunjabKesari
विधानसभा चुनाव 2010 के नतीजे 
वहीं 2010 में हुए विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) के परिणामों पर नजर डालें तो जेडीयू (JDU) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे दामोदर रावत 48 हजार 80 वोट पाकर पहले स्थान पर रहे। दूसरे स्थान पर आरजेडी (RJD) के विनोद प्रसाद यादव रहे। विनोद को कुल 37 हजार 876 वोट मिले। तीसरे स्थान पर जेएमएम (JMM) के आबिद कैसर रहे, आबिद को कुल 8,736 वोट मिले। 
PunjabKesari
विधानसभा चुनाव 2005 के नतीजे 
वहीं 2005 में हुए विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) परिणामों पर नजर डालें तो जेडीयू (JDU) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे दामोदर रावत 37 हजार 789 वोट पाकर पहले स्थान पर रहे। दूसरे स्थान पर आरजेडी (RJD) से राशीद अहमद रहे, राशीद को कुल 25 हाजर 445 वोट मिले, तीसरे स्थान पर निर्दलीय चुनाव लड़ रही पूनम देवी रही। पूनम को कुल 5,816 वोट मिले। 
PunjabKesari
पिछले तीन नतीजों पर नजर डालें तो इस सीट पर कांग्रेस (Congress) और जनता दल का ही अधिकतर कब्जा रहा है, लेकिन पिछले चुनाव में बीजेपी (BJP) ने इस सीट को जीत कर एक बार फिर से ताल ठोंकने को तैयार है। इस बार के चुनावी गणित में देखता होगा की कौन इस सीट पर फिट बैठता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static