Bihar Politics:'मेरा दिमाग IAS-IPS वाला', JDU विधायक गोपाल मंडल बोले- हम मंत्री बनबे नहीं करेंगे, हम MP बनेंगे

Wednesday, Jan 31, 2024-05:29 PM (IST)

भागलपुर(अंजनी कुमार कश्यप): बिहार सरकार में मंत्री बनने की बात पर जदयू विधायक गोपाल मंडल का बयान आपको आश्चर्यचकित कर देगा। दरअसल, अपने बयानों से लगातार सुर्खियों में बने रहने वाले भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक गोपाल मंडल ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए मंत्री बनने के सवाल पर कहा कि हम मंत्री बनबे नहीं करेंगे, मंत्री बनना वाहियात बात होती है, हम एमपी बनेंगे।

"अब हमको सांसद बनना है"
गोपाल मंडल ने कहा कि हमें मंत्री नहीं बनाया अब इतना कम समय के लिए बनकर क्या करेंगे, अब हमको सांसद बनना है। हमको मंत्री बनाने के लिए मुख्यमंत्री सोचते हैं कि ये लाठी और डंडा चलाता है, इसको मंत्री बनाकर क्या करेंगे.. लेकिन ऐसी बात नहीं है। मैं पढ़ा लिखा हूं, मेरा दिमाग आईएएस और आईपीएस वाला है। लेकिन कुर्सी मिलेगा तब ना दिखाएंगे, चांस तो मिले। मेरा इलाका ही राड़ वाला है, नहीं गाली गलौज करेंगे तो सब ठीक-ठाक नहीं रहेगा।

नीतीश कुमार ने थामा बीजेपी का हाथ
बता दें कि नीतीश ने ‘महागठबंधन' और विपक्षी दलों के ‘इंडिया' गठबंधन से नाता तोड़ने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर राज्य में नई सरकार बनाई, जिससे लगभग डेढ़ साल पहले उन्होंने नाता तोड़ लिया था। वहीं, जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने एक बार फिर से पाला बदलने के बाद बीते रविवार को रिकॉर्ड नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की उपस्थिति में कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

वहीं, इसी बीच नई सरकार बनने के बाद भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा सीट से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं, जो सभी के लिए चर्चा का विषय बन गया है।  गोपाल मंडल ने कहा कि अब वह सीधे सांसद बनेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static