Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर का बड़ा दांव, गोपालगंज में भाजपा के बागी उम्मीदवार का किया समर्थन
Friday, Oct 24, 2025-01:05 PM (IST)
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जन सुराज पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व वरिष्ठ नेता और निर्दलीय उम्मीदवार अनूप श्रीवास्तव (Anoop Srivastava) को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने शुक्रवार को गोपालगंज में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की। इस मौके पर अनूप श्रीवास्तव ने जन सुराज में औपचारिक रूप से शामिल होने की भी घोषणा की।
अब ‘बूथ लूट' नहीं बल्कि‘उम्मीदवारों की लूट' हो रही- Prashant Kishor
प्रशांत किशोर ( Prashant Kishor) ने कहा कि बिहार की राजनीति में अब ‘बूथ लूट' नहीं बल्कि‘उम्मीदवारों की लूट' हो रही है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि,‘अनुप जी ने वर्षों तक पार्टी के लिए काम किया, लेकिन उनके साथ नाइंसाफी हुई। पार्टी ने समर्पित कार्यकर्ता को नजरअंदाज कर धनबल के आगे झुक गयी। ऐसे में जन सुराज ने विचार- विमर्श कर उन्हें समर्थन देने का फैसला किया है।‘ उन्होंने कहा कि जन सुराज अब अनूप श्रीवास्तव को अपना अधिकृत उम्मीदवार मानता है, भले ही चुनाव चिह्न अलग हो। एक और एक मिलकर ग्यारह होंगे। गोपालगंज की जनता और भाजपा के सच्चे कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करें कि यहां अनुप जी जीतें और भाजपा अपनी गलती से सबक सीखे।
इस बार टिकट देने में पार्टी ने अन्याय किया- Anoop Srivastava
किशोर ने बताया कि जन सुराज के प्रत्याशी डॉ शशि शेखर सिन्हा को दबाव में नामांकन वापस लेना पड़ा, जिससे पार्टी के कार्यकर्ताओं का हक मारा गया। इस गलती को सुधारने के लिए हमने अनुप जी को समर्थन देने का निर्णय लिया है। वहीं, अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि वे 1973 से भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं, लेकिन इस बार टिकट देने में पार्टी ने अन्याय किया है। उन्होंने कहा कि,‘मैंने पार्टी से इस्तीफा देकर स्वतंत्र रूप से नामांकन किया है। जन सुराज के समर्थन से यह लड़ाई अब जनता की हो गयी है।‘

