PM Garib Kalyan Anna Yojana: फ्री राशन चाहिए तो 31 मार्च तक कर लें ये जरूरी काम, वरना कट जाएगा नाम!

Friday, Feb 28, 2025-11:07 AM (IST)

सीतामढ़ी: केंद्र सरकार गरीब और जरूरतमंद परिवारों को हर महीने फ्री राशन (Free Ration) देने की सुविधा देती है। लेकिन अगर आपने अभी तक राशन कार्ड (Ration Card) को आधार (Aadhaar) से लिंक नहीं कराया है, तो सतर्क हो जाएं! सरकार ने यह प्रक्रिया 31 मार्च 2025 तक पूरी करने का अंतिम मौका दिया है। अगर इस समय सीमा तक आधार सीडिंग (Aadhaar Seeding) नहीं कराई गई, तो आपका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा और आप फ्री राशन (PM Garib Kalyan Anna Yojana) से वंचित हो सकते हैं।

पहले यह डेडलाइन 15 फरवरी 2025 थी, लेकिन अब सरकार ने इसे 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया है। इसके बावजूद, अगर किसी लाभुक का आधार राशन कार्ड से लिंक नहीं हुआ, तो उसे फ्री राशन योजना (PDS Scheme) से बाहर कर दिया जाएगा।

हर सदस्य का आधार लिंक कराना अनिवार्य!

आपूर्ति विभाग के मुताबिक, अब राशन कार्ड पर दर्ज हर सदस्य का आधार लिंक (Aadhaar Link) कराना जरूरी होगा। अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो संबंधित व्यक्ति का नाम राशन कार्ड से काट दिया जाएगा। सरकार ने इस काम को पूरा करने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन (District Administration) को सौंपी है और इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के भी आदेश दिए गए हैं।


ये भी पढ़ें:
Patna Crime News: पटना में विधायक शंकर सिंह के आवास पर हमला,CM नीतीश से मांगी सुरक्षा

बिहार में जमीन सर्वे पर क्यों उठ रहे सवाल? 900 कर्मचारियों के इस्तीफे से मचा हड़कंप!

 

  1.  डीलर की दुकान (Ration Dealer Shop) पर आधार लिंकिंग मुफ्त में की जाएगी।
  2. डीएम (DM) को निर्देश दिया गया है कि इस प्रक्रिया की निगरानी एमओ (MO) और डीएसओ (DSO) द्वारा की जाए।
  3. सभी जिलों में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि 31 मार्च 2025 तक 100% आधार सीडिंग पूरी हो जाए।

ई-केवाईसी से हटेंगे फर्जी लाभुक!

सरकार ने ई-केवाईसी (e-KYC) अनिवार्य करने के पीछे एक खास मकसद बताया है। कई मामलों में देखा गया है कि –

  1.  कई लाभुकों की मृत्यु हो जाने के बावजूद उनके नाम पर राशन उठाया जा रहा था।
  2.  कुछ लोग शहर से बाहर चले जाते हैं, लेकिन उनके नाम पर राशन डीलर उठा लेते हैं।
  3. फर्जी लाभुकों के नाम से राशन उठाने के कई मामले सामने आए हैं।

सरकार अब e-KYC के जरिए वास्तविक लाभुकों की पहचान करना चाहती है। यदि 31 मार्च 2025 तक ई-केवाईसी (Aadhaar e-KYC) नहीं कराई गई, तो ऐसे राशन कार्ड डिलीट कर दिए जाएंगे।

घर बैठे मोबाइल से करें Facial e-KYC!

सरकार ने अब फेशियल ई-केवाईसी (Facial e-KYC) की सुविधा भी शुरू कर दी है। लाभुक अब अपने मोबाइल से ही घर बैठे e-KYC कर सकते हैं!

कैसे करें फेशियल e-KYC?

  • अपने मोबाइल में Mera e-KYC App या AadhaarfaceRD App डाउनलोड करें।
  •  अपने आधार कार्ड से KYC पूरी करें।
  • यह सुविधा पूरे भारत में कहीं से भी उपलब्ध है।
  • डीलर की दुकान पर भी हर दिन सुबह 10 से 12 बजे तक e-KYC होगी।
  • DSO को रोजाना e-KYC प्रक्रिया की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है।

31 मार्च के बाद क्या होगा?

 

  • जिनका आधार लिंक नहीं होगा, वे फ्री राशन से वंचित हो जाएंगे।
  • उनका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा।
  • सरकार फर्जी लाभुकों को हटाने के लिए यह बड़ा कदम उठा रही है।

अगर आप चाहते हैं कि आपका राशन न कटे, तो तुरंत e-KYC कराएं और राशन कार्ड से आधार लिंक कराएं!


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static