LJP(R) की संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद बोले चिराग पासवान- हाजीपुर लोकसभा सीट से लड़ूंगा चुनाव

3/20/2024 1:01:01 PM

दिल्ली/पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने आज यानी बुधवार को दिल्ली में चिराग पासवान के नेतृत्व में संसदीय दल की बैठक की। इस बैठक में लोजपा आर को मिली पांच सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा हुई।

"हाजीपुर सीट से मैं लड़ूंगा चुनाव"
वहीं, संसदीय दल की बैठक के बाद लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान ने मीडिया से बात की और कहा प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा चल रही है, कुछ नामों का सुझाव बिहार संसदीय बोर्ड द्वारा आया है, उस पर भी चर्चा हुई है। हाजीपुर से चुनाव लड़ने पर चिराग पासवान ने कहा कि हाजीपुर सीट से एनडीए के प्रत्याशी के रूप में मैं खुद चुनाव लड़ूंगा। बता दें कि बैठक से पहले चिराग ने कहा था कि 4-5 दिनों के भीतर ही प्रत्याशियों की सूची सामने आ जाएगी।

गौरतलब हो कि बिहार एनडीए में सीटों का बंटवार हो चुका है। बीजेपी 17 सीटों, जेडीयू 16 सीटों, चिराग पासवान की पार्टी LJP पांच सीटों, जीतन राम मांझी की पार्टी ( HAM) 1 सीट और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी ( RLM) 1 सीट पर चुनाव लड़ेंगी। वहीं, एनडीए के सीट बंटवारे में ऐसा खेला हुआ कि पशुपति पारस खाली हाथ रह गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static