Bihar Politics:'...मैंने नीतीश कुमार को 2 बार बनाया मुख्यमंत्री', तेजस्वी यादव का CM पर पलटवार, कहा- थक चुके हैं...
Thursday, Mar 06, 2025-12:36 PM (IST)

Bihar Politics: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को मुख्यमंत्री बनाने के नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के दावों को हास्यास्पद और आश्चर्यजनक बताया और कहा कि वर्ष 2015 और 2022 में उन्होंने खुद उनकी पार्टी को बचाते हुए नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया था।
नीतीश कुमार थक चुके- Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के लालू यादव को 1990 में मुख्यमंत्री बनाने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यह दावा पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पिता लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार के संसदीय जीवन शुरू करने से पहले ही सांसद और दो बार विधायक बन चुके थे। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कई प्रधानमंत्रियों को भी बनाया लेकिन अब नीतीश कुमार 1990 में लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाने का श्रेय ले रहे हैं।'' नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश कुमार थक चुके हैं और अब खुद से फैसले लेने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अब सेवानिवृत्त अधिकारियों की मदद से सरकार चला रहे हैं और जनता की समस्याओं पर ध्यान देने में असमर्थ हैं।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar News) ने मंगलवार को विधानमंडल के संयुक्त सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान स्पष्ट किया था कि लालू प्रसाद यादव की जाति के ही कुछ नेता उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के खिलाफ थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने लालू यादव को पूरा समर्थन दिया और उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था।