School Closed: बच्चों की मौज! इस राज्य में 7 दिनों के लिए बंद रहेंगे स्कूल, जानें कब और क्यों

Monday, Nov 24, 2025-04:28 PM (IST)

School Closed: अक्टूबर के त्योहारों की छुट्टियों के बाद अब फिर से बच्चों की मौज लगने वाली है। दरअसल, नवंबर का महीना खत्म होने वाला है और ठंड भी तेजी से बढ़ रही है। इसके साथ ही स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों (Winter Vacation) को लेकर चर्चा तेज हो गई। अब अभिभावकों और बच्चों को यह इंतजार है कि इस सर्दी में स्कूल कब बंद होंगे और कितने दिन तक छुट्टियां रहेंगी। 

बिहार में कब से शुरू होंगी सर्दी की छुट्टियां ? Bihar Winter Vacation 2025 

अगर बिहार की बात करें तो पिछले साल के अनुभव के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि सर्दी की छुट्टियां लगभग 7 दिन की होगी, जिसमें क्रिसमस और गुरु गोबिंद सिंह जयंती शामिल हो सकती है। पिछले वर्षों के अनुसार, छुट्टियों की संभावित तिथि 26 दिसंबर 2025 से 1 या 6 जनवरी 2026 तक हो सकती है। पूरे राज्य में तापमान में गिरावट के कारण छात्रों के लिए स्कूल जाना कठिन हो सकता है। ऐसे में सर्दियों की छुट्टियों का समय बच्चों और अभिभावकों के लिए राहत भरा रहेगा। 

1 से 8वीं तक के स्कूल 7 दिनों के लिए बंद ।। School Closed, 

हालांकि, बिहार सरकार ने अभी तक अधिकृत शेड्यूल जारी नहीं किया है, लेकिन पिछले सालों के आधार पर अनुमान है कि क्लास 1 से 8वीं तक के स्कूल 7 दिनों के लिए बंद रहेंगे। बिहार सरकार कुछ दिनों तक विंटर वेकेशन (Winter Vacation 2025) की आधिकारिक घोषणा कर सकती है। 

यह भी पढ़ें- Public Holiday: कल सरकारी छुट्टी की घोषणा, सभी स्कूल-कॉलेज और दफ्तर रहेंगे बंद

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static