हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट से वापस ली अपनी याचिका, बजट सत्र में शामिल होने की मांगी थी अनुमति

4/1/2024 2:30:42 PM

Ranchi: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा के बजट सत्र में भाग लेने की अनुमति देने से इनकार करने के उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका सोमवार को वापस ले ली।

बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन ने याचिका इसलिए वापस ले ली क्योंकि यह निरर्थक हो गई है क्योंकि विधानसभा सत्र अब समाप्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि, याचिका में उठाए कानून के प्रश्न पर सुनवाई की जा सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें याचिका वापस लेने की अनुमति दी और सुप्रीम कोर्ट इस मुद्दे पर कानून के सवालों की जांच करने के लिए सहमत हो गया।

बता दें कि सोरेन ने विधानसभा में बजट सत्र में शामिल होने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। यह बजट सत्र 23 फरवरी को शुरू हुआ और 2 मार्च को खत्म हुआ था। हाई कोर्ट ने उन्हें बजट सत्र में भाग लेने की अनुमति नहीं दी, जिसके बाद हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Recommended News

Related News

static