Harvard University में ‘इंडिया कॉन्फ्रेंस' में भाषण देंगे हेमंत सोरेन, निमंत्रण को किया स्वीकार

12/28/2020 11:13:37 AM

 

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने फरवरी में वार्षिक ‘इंडिया कॉन्फ्रेंस' को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया है। इसमें सीएम कोरोना से निपटने के लिए किए गए राज्य के कार्यों तथा झारखंड में आदिवासी अधिकारों एवं कल्याणकारी नीतियों के बारे में भाषण देंगे।

झारखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री को 20 फरवरी 2021 को व्याख्यान देने के लिए हार्वर्ड विश्वविद्यालय द्वारा आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और आयोजकों का आभार व्यक्त किया है।'' वहीं ट्वीट में कहा गया है कि हेमंत सोरेन आदिवासी अधिकारों, सतत विकास, कल्याणकारी नीतियों और कोरोना संक्रमण काल में राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों पर वक्तव्य देंगे। ‘इंडिया कॉन्फ्रेंस' भारत पर केंद्रित एवं छात्रों द्वारा आयोजित किया जाने वाला उत्तर अमेरिका का सबसे बड़ा सम्मेलन है।



बता दें कि इंडिया कॉन्फ्रेंस उत्तरी अमेरिका में भारत पर केंद्रित सबसे बड़ा छात्र-सम्मेलन है और समकालीन भारत से संबंधित मुद्दों पर बातचीत, विमर्श और नेटवर्किंग के लिए दुनिया के अग्रणी मंचों में से एक है। इसमें एक हजार से अधिक अकादमिक हस्तियां, इंडस्ट्री लीडर्स, पॉलिसी मेकर्स, बिजनेस लीडर्स और सरकारों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static