हेमंत सोरेन एवं उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात, शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिया निमंत्रण

Wednesday, Nov 27, 2024-10:20 AM (IST)

रांची: हेमंत सोरेन लगातार चौथी बार 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन होगा। इस समारोह में इंडिया गठबंधन के राष्ट्रीय नेता हिस्सा लेंगे। इसी सिलसिले में  हेमंत सोरेन ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली में उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। इस मौके पर उनकी पत्नी एवं निर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं। इस दौरान हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को होने वाले  शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल को पत्नी के साथ शामिल होने का निमंत्रण दिया।

वहीं हेमंत सोरेन ने ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक बड़े भाई अरविंद केजरीवाल जी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता केजरीवाल जी से भेंट कर उन्हें 28 नवम्बर को अबुआ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया।

वहीं, अरविंद केजरीवाल ने उनका निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन को एक शानदार चुनाव लड़ने और जीतने के लिए बहुत-बहुत बधाई। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुरुवार को हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण है। शपथ ग्रहण में हम सब लोग जाएंगे। मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि अगले पांच साल उनके लिए बहुत शुभ हों। 

अरविंद केजरीवाल से मिलने के बाद हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से बात की। इस दौरान हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल के निवास स्थान पर उनसे मिलने आया हूं। सभी को पता है कि झारखंड में विधानसभा चुनाव के बाद अब इंडिया गठबंधन की नई सरकार का गठन होना है। शपथ ग्रहण आगामी 28 नवंबर को होगा। इसी कार्यक्रम को लेकर मैं दिल्ली के दौरे पर हूं। इंडिया गठबंधन के साथियों को हम लोगों ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया है।

बता दें कि इससे पहले हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी ने पीएम मोदी व नकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। अपने दिल्ली दौरे के दौरान हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static