दोस्त बने दुश्मन! फ्री फायर गेम से मोटिवेट होकर दोस्त को उतारा मौत के घाट, 3 नाबालिग सहित 5 गिरफ्तार
Tuesday, Feb 04, 2025-01:17 PM (IST)
Bihar Crime News: ऑनलाइन गेम्स (Free-Fire Max Gun Skins) की खतरनाक लत बच्चों की जान पर भारी पड़ रही है। कुछ ऐसा ही मामला बिहार के बेगूसराय जिले में देखने को मिला है, जहां फ्री फायर गेम खेलने (Free Fire Max Updates) के दौरान बच्चों ने अपने ही दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि पुलिस ने इस मामले में 3 नाबालिग सहित 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से एक पिस्टल और दो कारतूस भी मिले हैं।
फ्री फायर गेम खेल रहे थे सभी
जानकारी के मुताबिक, मामला बेगूसराय जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारो भीट्ठा गांव का है। मृतक नाबालिग युवक का नाम राहुल कुमार बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 14 साल है। वह 10 वीं का छात्र था। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 1 फरवरी की दोपहर को यह सभी 6 लोग मिलकर फ्री फायर गेम खेल (Free Fire Max Character Guide) रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गेम से प्रेरित होकर बच्चों ने अपने ही दोस्त राहुल कुमार को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी।
एक पिस्टल, दो कारतूस बरामद
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। (Free-Fire Battle Royale Modes) पुलिस ने गंभीरता से मामले की तहकीकात की और जांच के बाद पुलिस ने 3 नाबालिग सहित 5 युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। एसपी मनीष ने बताया कि हत्या में शामिल राहुल के ही पांच दोस्तों (Free Fire Max Review) को हथियार के साथ पकड़ा गया है। एसपी ने बताया कि पहले घटना में शामिल एक बालिग और एक नाबालिग युवक को पकड़ा गया। पूछताछ में नाबालिग ने कहा कि हत्या के बाद हथियार अपने भाई को दिया है। इसके बाद पुलिस ने पकड़े आरोपियों की निशानदेही पर तीन अन्य को भी गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों के पास से एक पिस्टल, दो कारतूस बरामद किया गया है।