Bihar Election 2025: 'बिहार चुनाव में ‘विकास' और ‘विनाश' के बीच लड़ाई', औरंगाबाद में JP नड्डा ने भरी हुंकार, विपक्ष को खूब सुनाया

Thursday, Oct 23, 2025-04:28 PM (IST)

Bihar Election 2025: बिहार के औरंगाबाद जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि विधानसभा चुनाव में राजग के ‘विकास' और ‘इंडिया' गठबंधन के ‘विनाश' के बीच मुकाबला होगा।

बिहार के औरंगाबाद जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कांग्रेस पर बरसते हुए इसे एक परजीवी पार्टी करार दिया जो गठबंधन के कनिष्ठ सहयोगियों का सफाया कर देती है। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने महागठबंधन के मुख्य घटक राजद (राष्ट्रीय जनता दल) पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू प्रसाद की पार्टी का मतलब ‘रंगदारी', ‘जंगलराज' और ‘दादागिरी' है। युवाओं को रोज़गार देने और पलायन रोकने के तेजस्वी यादव के वादे को हल्के में लेते हुए उन्होंने कहा कि राजद के ऐसे वादे उन्हें ज़मीन के बदले नौकरी घोटाले में पार्टी की कथित संलिप्तता की याद दिलाते हैं। उन्होंने गैंगस्टर से नेता बने दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को आगामी चुनावों में टिकट देने के लिए भी राजद की आलोचना की और कहा कि इससे पता चलता है कि पार्टी बिहार के लिए कितनी चिंतित है।

ये नए घोषित सीएम चेहरे और उनकी पार्टी 'विनाश' के अलावा कुछ नहीं- JP Nadda
जेपी नड्डा ने कहा, "पीएम मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार 'विकास' की ओर बढ़ने वाली सरकार है। उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि ये नए घोषित सीएम चेहरे और उनकी पार्टी 'विनाश' के अलावा कुछ नहीं हैं... पिछले 20 वर्षों में, नीतीश कुमार के आशीर्वाद से और पिछले 11 वर्षों में पीएम मोदी के आशीर्वाद से, बिहार तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर हुआ है। अगर मैं वंदे भारत ट्रेनों की बात करूं, तो 44 में से 26 वंदे भारत ट्रेनें बिहार से निकलती हैं और बिहार से होकर गुजरती हैं।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static