"प्रताड़ित हिंदू कहां जाएंगे?...." CAA को लेकर विपक्ष के आरोपों पर भड़के गिरिराज सिंह

3/14/2024 12:27:30 PM

बेगूसरायः देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू होने के बाद पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी का दौर लगातार जारी है। विपक्ष का कहना है कि बीजेपी ने सियासी फायदे के लिए सीएए को लागू किया है। विपक्ष के इस आरोप पर अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जब हिंदू बेटियों का अपहरण कर लिया जाता है तब वे कभी नहीं बोलते। 

'भाजपा CAA के जरिए नया वोट बैंक बना रही है' पर गिरिराज सिंह ने कहा, ''मैं विपक्षी दलों की सोच से दुखी हूं...अरविंद केजरीवाल हिंदुओं को गाली दे रहे हैं लेकिन जब पाकिस्तान में हिंदू बेटियों का विवाह समारोह के दौरान अपहरण कर लिया जाता है तब वे कभी नहीं बोलते...प्रताड़ित हिंदू कहां जाएंगे?..." 


वहीं विपक्ष के आरोपों पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कहना है कि विपक्ष के पास कोई दूसरा काम नहीं है। उन्होंने दो टूक कहा कि सीएए को कभी भी वापस नहीं लिया जाएगा। अमित शाह ने कहा कि उनकी हिस्ट्री है, जो बोलते हैं वो करते नहीं है, मोदी जी की हिस्ट्री है जो बीजेपी या पीएम मोदी ने कहा वो पत्थर की लकीर है। मोदी की हर गारंटी पूरी होती है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static