​गिरिराज सिंह ने की पश्चिम बंगाल में बने आधार कार्ड की जांच की मांग, कहा- ममता बनर्जी ने वोट के लालच में घुसपैठियों को...

Tuesday, Aug 20, 2024-10:35 AM (IST)

दिल्ली/पटना: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप और उसकी हत्या के मामले से देश में आक्रोश का माहौल है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल में बने सभी आधार कार्ड की जांच की मांग की है।

"ममता बनर्जी आज बंगाल के सारे अस्तित्व को खत्म कर रही"
गिरिराज सिंह ने कहा कि बंगाल में बांग्लादेशी अवैध घुसपैठियों और रोहिंगिया घुसपैठियों के ममता बनर्जी की सरकार के संरक्षण में आधार कार्ड तक बन गए हैं। बंगाल में इस पर एक गहन जांच की जरूरत है। ममता बनर्जी ने वोट के लालच में घुसपैठियों को रेड कार्पेट दे दिया है जो बंगाल, भारत के लिए खतरनाक है। मां, माटी और मानुष की बात करने वाली ममता बनर्जी आज बंगाल के सारे अस्तित्व को खत्म कर रही है। हमारी मांग है कि इसे लेकर एक जांच होनी चाहिए।

PunjabKesari

क्या था मामला?
बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 9 अगस्त की रात को 31 वर्षीय ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव सेमिनार हॉल में बरामद किया गया था। शव पर चोट के निशान और खून बहने के प्रमाण मिले थे। जांच के दौरान यह पता चला कि डॉक्टर के साथ बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, हालांकि यह संभावना जताई जा रही है कि इस अपराध में कई लोग शामिल हो सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static