Ghatsila By-Election: JLKM प्रत्याशी के मैदान में उतरते ही आपस में भिड़े BJP और JMM नेता, एक-दूसरे पर साधा निशाना
Sunday, Oct 19, 2025-05:11 PM (IST)
Ghatsila By-Election: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) ने अपने उम्मीदवार के तौर पर रामदास मुर्मू को मैदान में उतारा है। पहले भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन और झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन के बीच कांटे की टक्कर थी, लेकिन अब झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने चुनावी मैदान में अपना उम्मीदवार उतारा है तो यह मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।
"इस बार जीत एनडीए की ही होगी"
बीजेपी के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा, “JLKM चुनाव जीतने के लिए नहीं, बल्कि खेल बिगाड़ने के लिए मैदान में उतरी है। पिछली बार की तरह इस बार भी सत्ता पक्ष को फायदा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।” उन्होंने दावा किया कि घाटशिला की जनता सब समझ चुकी है इसलिए वोट काटने की साजिश इस बार काम नहीं आएगी। पाठक ने आत्मविश्वास जताया कि “मुकाबला सिर्फ JMM और एनडीए के बीच है, और इस बार जीत एनडीए की ही होगी।”
"बीजेपी को न तो जयराम महतो से फायदा होगा न ही जय श्री राम से"
झामुमो ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि जनता अब जुमलेबाजी में नहीं फंसने वाली। बीजेपी को न तो जयराम महतो से फायदा होगा और न ही जय श्री राम से। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जो कहते हैं, वो करते हैं — इसका ताजा उदाहरण ‘मंईयां सम्मान योजना’ है, जिसके तहत धनतेरस पर ही महिलाओं के खातों में राशि पहुंच गई।”
बता दें कि रामदास मुर्मू ने 2024 के विधानसभा चुनाव में भी JLKM से उम्मीदवार के रूप में किस्मत आजमाई थी और करीब 8,093 वोट हासिल किए थे। इस बार पार्टी ने फिर उन पर भरोसा जताया है। वह 21 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे।

