11 साल का साथ...प्यार की खातिर मुस्लिम लड़की ने अपनाया हिंदू धर्म, करवा चौथ का व्रत भी किया, अब प्रेमी ने दे दिया धोखा

Monday, Feb 17, 2025-01:23 PM (IST)

Begusarai News: कहते हैं मोहब्बत जाति बंधन, उम्र और संप्रदाय की मोहताज नहीं होती। वह समाज की भी परवाह नहीं करती। कुछ ऐसा ही मामला बिहार के बेगूसराय जिले से सामने आया है, जहां एक मुस्लिम लड़की (Muslim woman) अपने प्यार को पाने के लिए हिंदू बन बैठी, लेकिन हिंदू लड़के से उसे प्यार में धोखा मिला। पिछले ग्यारह सालों तक साथ जीने और मरने की कसम खाने वाला प्रेमी अब अपनी प्रेमिका को रखने को तैयार नहीं है। 

दारोगा बनना चाहती थी युवती

जानकारी के मुताबिक, फुलवरिया थाने के बारो बाजार वार्ड नंबर 13 की रहने वाली रोजी परवीन को प्यार के नाम पर धोखा मिला है। बताया जा रहा है कि रोजी परवीन का लक्ष्य दारोगा बनना था। अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए वह जी जान से लगी हुई थी तभी उसकी जिंदगी ने एक नया मोड़ लिया और 2012 मे उसकी मुलाकात नीमाचांदपुरा थाने के अझौर गांव के रहने वाले मंतेश कुमार से हुई। दोनों ने एक दूसरे का साथ देने की कसमें खाई। यह रिश्ता छह साल तक चला पर दो अलग-अलग धर्म के होने के कारण लड़की के परिवार ने इसका विरोध किया। लेकिन इस बीच एक बार फिर लड़का, लड़की से बात करने की जिद करने लगा और एक बार फिर से लड़का और लड़की के बीच रिश्ता कायम हो गया। रोजी परवीन के मां बाप के निधन के बाद मंतेश, रोजी का खर्चा उठाने लगा। इस दौरान दोनों एक किराए के मकान में अलग रहने लगे। मंतेश शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा।

प्यार को पाने के लिए प्रेमिका ने बदला मुस्लिम धर्म।। Muslim Religion

वहीं, रोजी परवीन का दावा है कि उसने पिछले साल नौ सितंबर को हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया। इसके बाद मंतेश के साथ कोर्ट मैरेज और मंदिर में शादी भी कर ली है। उसके लिए करवा चौथ का व्रत भी किया, लेकिन जब रोजी परवीन लड़के के घर पहुंची तो माजरा बदल गया। प्रेमी मंतेश के साथ उसके दो भाई और बहन ने रोजी परवीन के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, प्रेमी अब दूसरी शादी करने की तैयारी में जुटा है। वहीं, वेलेंटाइन डे के दिन युवती प्रेमी से पति बने युवक के घर रहने के लिए पुलिस के साथ पहुंच गई। इस दौरान ससुराल वाले रखने को तैयार नहीं हुए और दोनों पक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ। हालांकि पुलिस ने किसी तरह बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। 

पुलिस को दिए गए आवेदन में प्रेमिका ने आरोप लगाया है कि मंजेश उसकी मर्जी के खिलाफ उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था और दूसरे मर्द के साथ गलत करने को कहता था। वहीं, इस मामले में सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static