VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने किया नन्हे पांडेय कृत 'एहसास' गाने का भव्य लॉन्च, टीम को दी शुभकामनाएं

Friday, Dec 06, 2024-12:03 PM (IST)

पटना: बिहार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने गुरुवार को नन्हे पांडेय कृत 'एहसास' गाने का भव्य लॉन्च किया। इस अवसर पर सहनी ने गाने के गायक, संगीतकार और पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं और इस प्रयास को सराहा।

'संगीत एक ऐसा माध्यम है जो समाज को जोड़ता है'
गाने के लॉन्च के दौरान मुकेश सहनी ने कहा, 'संगीत एक ऐसा माध्यम है जो समाज को जोड़ता है और भावनाओं को व्यक्त करने का अनूठा जरिया है। ‘एहसास' जैसा गीत निश्चित रूप से श्रोताओं के दिलों में अपनी जगह बनाएगा। इस तरह के प्रयास नए कलाकारों के आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिए प्रेरणादायक हैं।'

गाने के लेखक और निर्माता नन्हे पांडेय ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'यह गाना सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि हमारी भावनाओं और रिश्तों की गहराई को समझने का एक प्रयास है। यह गाना श्रोताओं को उनकी भावनाओं से जोड़ने का काम करेगा। मैं पूरी टीम का आभारी हूं, जिन्होंने इस सपने को साकार करने में सहयोग दिया।' इस गाने के गायक पुनीत देव हैं, जिन्होंने अपनी भावपूर्ण आवाज से इस गीत को जीवन दिया है। संगीतकार कुमार बब्लू ने अपने अनूठे संगीत से इसे और खास बनाया है। गाने का प्रोडक्शन के एन मल्टीमीडिया ने किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static